वाराणसी के आशापुर क्षेत्र में स्थित बुद्धा हाइट्स इंक्लेव में रहने वाली सुकृति श्रीवास्तव ने अपने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडना और अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। बृहस्पतिवार को दर्ज हुआ यह मामला एक बार फिर उस सामाजिक समस्या की ओर ध्यान खींचता है जो आज भी कई परिवारों में मौजूद है। दहेज जैसी कुप्रथा के कारण महिलाओं को होने वाला मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न लगातार सामने आता रहा है और यह मामला उसी कड़ी का एक और उदाहरण है। पुलिस के अनुसार शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की कानूनी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।
सुकृति ने पुलिस को अपनी तहरीर में बताया कि उनकी शादी वर्ष 2021 में रायबरेली निवासी शुभम से हुई थी। शादी के समय उनके मायके पक्ष ने दस लाख रुपये नकद, एक कार और सोने चांदी के आभूषण दिए थे। यह सब उन्हें विवाह परंपराओं और सामाजिक दबाव के तहत देना पड़ा था। उनका कहना है कि विवाह के शुरुआती कुछ महीने सामान्य रहे और किसी प्रकार का विवाद सामने नहीं आया, लेकिन धीरे धीरे व्यवहार बदलने लगा और परिस्थितियां बिगड़ती चली गईं। सुकृति का आरोप है कि उनके पति और परिवार के अन्य सदस्य उनसे और अधिक दहेज लाने की मांग करने लगे और इस बात को लेकर उन्हें मानसिक तनाव में रखा गया।
तहरीर के अनुसार यह प्रताडना केवल मानसिक स्तर तक सीमित नहीं रही। सुकृति ने बताया कि कई मौकों पर उन्हें शारीरिक रूप से भी परेशान किया गया और परिवार के सदस्यों की ओर से लगातार दबाव बनाया जाता रहा। उनके अनुसार दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्हें घर से निकाल देने की धमकियां भी दी गईं। उन्होंने अपनी शिकायत में पांच लोगों के नाम दर्ज कराए हैं जिनमें पति, सास, ससुर और परिवार के दो अन्य सदस्य शामिल हैं। पीड़िता का कहना है कि जब स्थिति लगातार बिगड़ती गई और कोई सुधार नहीं हुआ, तब उन्हें मजबूर होकर कानूनी सहारा लेना पड़ा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि सुकृति की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने पीड़िता के बयान दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि साक्ष्य जुटाने और घटनाक्रम की पुष्टि करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और बयान इकट्ठे किए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले को प्राथमिकता के साथ देखा जा रहा है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
यह मामला दर्शाता है कि दहेज विरोधी कानून होने के बावजूद समाज में इस कुप्रथा की जड़ें अभी भी गहरी हैं और कई महिलाएं आज भी इसी कारण उत्पीड़न का सामना करती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कानूनी कार्रवाई के साथ साथ समाज में जागरूकता और व्यवहारिक परिवर्तन की भी आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं को कम किया जा सके और पीड़ित महिलाओं को समय पर सुरक्षा और सहायता मिल सके।
वाराणसी: नवविवाहिता ने पति सहित ससुराल के पांच लोगों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

वाराणसी की एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज प्रताड़ना और अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित
वाराणसी में नव वर्ष पर भीड़ नियंत्रण हेतु 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 01:07 PM
-
वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील
बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भीड़ के मद्देनजर भक्तों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:53 PM
-
वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नए वर्ष के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, होटल-गेस्टहाउस पूरी तरह बुक
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:38 PM
-
वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई
राजघाट पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने की अफवाहों को ट्रैफिक प्रशासन ने किया खारिज, सामान्य संचालन जारी।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:16 PM
-
वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर
वाराणसी में 'अटल स्मृति सम्मेलन' में राष्ट्रवाद का स्वर गूंजा, मंत्री ए.के. शर्मा ने अटल जी के सुशासन और आदर्शों को याद किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Dec 2025, 10:29 PM
