वाराणसी: सोने में निवेश के नाम पर महिला से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी, उसकी पत्नी और पिता के खिलाफ सिगरा थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई वाराणसी न्यायालय के आदेश पर की गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
मामला लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट बालाजी एक्सटेंशन निवासी प्रवीण तिवारी की पत्नी कृति सरीन से जुड़ा है, जिनसे आरोपियों ने झूठे लाभ का झांसा देकर कुल 35 लाख 50 हजार रुपये का निवेश कराया। प्रवीण तिवारी ने कोर्ट में दाखिल आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी को रथयात्रा क्षेत्र स्थित स्वास्तिक सेवाश्रम निवासी और इंडिया ज्वेलर्स के प्रोपराइटर रजत अग्रवाल, बनारस ज्वेलर्स के निदेशक गणेश प्रसाद एवं उनकी पत्नी व सह स्वामिनी मधु अग्रवाल ने सोने में निवेश का लालच देकर गुमराह किया।
प्रार्थी के अनुसार, उक्त आरोपियों ने अलग-अलग तिथियों में उन्हें यह कहकर धन निवेश कराया कि इससे भारी लाभ प्राप्त होगा और निवेश सुरक्षित रहेगा। इस विश्वास के आधार पर उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठानों के खातों में कुल 35.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन, न तो कोई लाभ मिला और न ही मूलधन वापस किया गया। जब निवेश के परिणाम और रिटर्न के बारे में पूछताछ की गई तो टाल-मटोल की जाती रही।
इस धोखाधड़ी की शिकायत कृति सरीन द्वारा 25 मई को साक्ष्यों सहित सिगरा थाने में की गई थी, लेकिन तब इस पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद पीड़िता के पति प्रवीण तिवारी ने कोर्ट की शरण ली और न्यायिक हस्तक्षेप के बाद अंततः सिगरा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कोर्ट के आदेश पर सिगरा थाना पुलिस ने बुधवार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक प्रक्रिया के तहत विवेचना शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला न केवल एक आम नागरिक के आर्थिक नुकसान से जुड़ा है, बल्कि शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारियों की साख पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। निवेश के नाम पर विश्वासघात का यह प्रकरण एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि बिना लिखित समझौते और ठोस गारंटी के ऐसे निवेश कितने जोखिमभरे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस की जांच रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।
वाराणसी: सोने में निवेश के नाम पर महिला से 35.50 लाख की ठगी, तीन लोगो पर दर्ज हुई FIR

वाराणसी में सोने में निवेश के नाम पर एक महिला से 35.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई, जिसके बाद सर्राफा कारोबारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Category: crime uttar pradesh news
LATEST NEWS
-
प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक पीएम बने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारतीय इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री का स्थान प्राप्त किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Jul 2025, 01:11 AM
-
मालदीव: पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत, रक्षा मंत्रालय भवन पर लगी तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मालदीव में ऐतिहासिक और भव्य स्वागत हुआ, रक्षा मंत्रालय भवन पर लगी उनकी तस्वीर ने विशेष ध्यान खींचा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Jul 2025, 01:04 AM
-
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने 150 रुपये में खरीदा ज़हर, खिचड़ी में मिलाकर पति को मार डाला
फिरोजाबाद के टूंडला में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ऑनलाइन खरीदे जहर से पति की हत्या की, डेढ़ माह बाद मां की शिकायत पर घटना का खुलासा हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Jul 2025, 12:57 AM
-
यूपी एसटीएफ को सफलता: कौशांबी लूट का 1 लाख इनामी कार्तिक राजभर पंजाब से गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने कौशांबी में हुए ट्रेलर चालक की हत्या और 3.80 करोड़ की लूट के 1 लाख के इनामी कार्तिक राजभर को पंजाब से गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Jul 2025, 12:51 AM
-
वाराणसी: पुलिस ने साइबर अपराधों पर कसी नकेल, 2 करोड़ की ठगी रोकी 25 गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया, 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 करोड़ रुपये की ठगी रोकी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Jul 2025, 12:48 AM