वाराणसी: आध्यात्मिकता की नगरी काशी एक बार फिर राष्ट्र निर्माण के लिए नई चेतना का केंद्र बनी, जहां रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘युवा आध्यात्मिक समिट’ का आयोजन हो रहा है। यह समिट 18 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगी। इस आयोजन में देशभर से आए युवाओं, समाजसेवियों, आध्यात्मिक गुरुओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी भी शामिल थे।
न्यूज रिपोर्ट से बातचीत में सत्येंद्र बारी ने समिट की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन आज के युवाओं को नशा, असंयम और दिशाहीनता से बचाने के लिए एक सशक्त मंच है। उन्होंने चिंता जताई कि “नशा युवाओं के जीवन को निगल रहा है, जिससे देश की रीढ़ कमजोर हो रही है। ऐसे समय में यह समिट एक मार्गदर्शक प्रकाश स्तंभ की तरह कार्य कर रही है, जो युवाओं को आत्मबोध, संयम और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर प्रेरित करती है।”
इस चार दिवसीय युवा आध्यात्मिक समिट का उद्देश्य न केवल युवाओं को आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ना है, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाने का भी है। समिट में ध्यान, योग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, वैदिक विज्ञान, आत्मचिंतन और युवा संवाद जैसे विविध सत्रों का आयोजन किया जा रहा है, जहां देश के प्रख्यात संतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिंतकों और मनोवैज्ञानिकों ने युवा मन को संबोधित किया।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हो रहे इस आयोजन का वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। देश के विभिन्न हिस्सों से आए युवाओं ने न केवल अपने अनुभव साझा किए, बल्कि विचारों का भी आदान-प्रदान हुआ। सत्येंद्र बारी ने इस दौरान युवाओं से सीधे संवाद कर उन्हें नशामुक्त जीवन अपनाने, सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहने और अपने भीतर की ऊर्जा को राष्ट्रहित में लगाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, “देश को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन के मूल्यों की भी शिक्षा दें। आध्यात्मिकता कोई संकीर्ण धार्मिक भावना नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित और उद्देश्यपूर्ण बनाने की जीवनशैली है।”
गौरतलब है कि यह समिट पिछले कुछ वर्षों से युवा कल्याण मंत्रालय और विभिन्न आध्यात्मिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित की जाती रही है, पर इस बार इसका स्वरूप और प्रभाव पहले की अपेक्षा कहीं अधिक व्यापक और प्रभावशाली रहा है। समिट के आयोजकों का मानना है कि भारत यदि फिर से विश्वगुरु बनना चाहता है तो उसे अपनी युवा शक्ति को दिशा देनी ही होगी। और यह दिशा आध्यात्मिक जागरण से होकर जाती है।
इस समिट के माध्यम से काशी एक बार फिर अपने पारंपरिक और सांस्कृतिक वैभव के साथ आधुनिक युवाओं को एक नई प्रेरणा देने वाला केंद्र बन गया है। सत्येंद्र बारी जैसे जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और अधिक प्रभावशाली बना दिया। समिट के समापन सत्र में युवाओं द्वारा प्रस्तुत साझा संकल्प "नशा मुक्त भारत, हमारा संकल्प" ने इस आयोजन को न केवल यादगार, बल्कि दिशा देने वाला ऐतिहासिक क्षण बना दिया।
वाराणसी: युवा आध्यात्मिक समिट में सत्येंद्र बारी की पुकार, नशा छोड़ो, भारत जोड़ो

वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में युवा आध्यात्मिक समिट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशा, असंयम और दिशाहीनता से बचाकर राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना है।
Category: uttar pradesh youth affairs
LATEST NEWS
-
वाराणसी: राजघाट पुल से युवक ने लगाई छलांग, सोशल मीडिया के जरिए पहुंचे परिजन
वाराणसी के रामनगर में राजघाट पुल से 22 वर्षीय राजदेव चौधरी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Jul 2025, 01:05 AM
-
वाराणसी: सत्येंद्र बारी ने न्यूज़ रिपोर्ट के उप संपादक संदीप श्रीवास्तव को अंगवस्त्र पहना कर किया सम्मानित
वाराणसी में संदीप श्रीवास्तव को उनकी निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता के लिए पिछड़ा आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, जो जनसरोकारों को उठाने का साहस रखती है।
BY : Sayed Nayyar | 19 Jul 2025, 11:08 PM
-
वाराणसी: तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, राजनहिया गांव में छाया मातम
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के राजनहिया गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों, मनीष (14) और शुभम (10) की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 10:21 PM
-
बनारस रेल इंजन कारखाना ने बनाया 2500वां विद्युत रेल इंजन, देश को किया समर्पित
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने तकनीकी नवाचार और उत्पादन दक्षता में प्रगति करते हुए 2500वें विद्युत रेल इंजन का निर्माण कर उसे राष्ट्र को समर्पित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 09:27 PM
-
वाराणसी: रामनगर/ धारा मदर डेयरी ने वितरित किए छाते, समाजसेवियों और आमजन को मिला लाभ
मदर डेयरी के धारा ब्रांड ने रामनगर में छाते वितरित किए, जिसका नेतृत्व सेल्स ऑफिसर यू.बी. श्रीवास्तव ने किया, इस पहल का उद्देश्य कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता और सेवा भाव को दर्शाना था।
BY : Sayed Nayyar | 19 Jul 2025, 07:13 PM
-
वाराणसी: भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार, चेन व नकदी बरामद
वाराणसी में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से सोने की चेन, स्मार्टफोन और 120 रुपये नकद बरामद हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 07:04 PM
-
वाराणसी: रामनगर में एंटी करप्शन की छापेमारी, वीडीए के एई, जेई और संविदाकर्मी 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीडीए के एई, जेई और संविदाकर्मी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया, शिकायतकर्ता से मांगी थी 50 हजार की रिश्वत।
BY : Sayed Nayyar | 19 Jul 2025, 06:58 PM
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण पर घमासान, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज करने की मांग
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी में दिए गए भाषण पर आपत्ति जताते हुए, लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 03:12 PM
-
नवाचार को नई उड़ान: भारत और UAE के बीच ऐतिहासिक समझौता, स्टार्टअप्स को मिलेगा ग्लोबल मंच
वाराणसी में यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल और बीएचयू के अटल इनक्यूबेशन सेंटर के बीच हुए समझौते से स्टार्टअप्स को मिलेगा वैश्विक मंच, नवाचार और उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा।
BY : Uday Kumar | 19 Jul 2025, 03:00 PM
-
दिल्ली: NIA अफसर को ठक-ठक गैंग ने बनाया शिकार, 95 हजार रुपये व लैपटॉप लेकर फरार
दिल्ली में ‘ठक-ठक गैंग’ ने एनआईए में तैनात आईपीएस अधिकारी को बुराड़ी फ्लाईओवर पर निशाना बनाया, 95 हजार रुपये और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए, पुलिस जांच जारी.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 02:30 PM