वाराणसी: शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन-04 क्षेत्र में चार बीघा से अधिक भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई वीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर की गई, जिसमें नगवां, दफलपुर और नकाई वार्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, गगन सिंह सहित कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृति लिए करीब चार बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। यह क्षेत्र जोन-04 के अधिकार क्षेत्र में आता है, जहां नियमन और स्वीकृति के बिना किसी भी प्रकार की कॉलोनी विकसित करना नगर नियोजन अधिनियम के तहत अपराध है। जब प्राधिकरण को इसकी जानकारी मिली, तो तत्काल मामले की जांच कर संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया।
विकास प्राधिकरण की ओर से पहले ही उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27, 28(1) और 28(11) के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया था। निर्धारित समय सीमा में अवैध प्लाटिंग को स्वयं ध्वस्त न करने पर 16 अक्टूबर को वीडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और पूरी अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया। कार्रवाई के बाद भूमि पर “अवैध प्लाटिंग” का बोर्ड भी लगा दिया गया, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस जमीन को लेकर भ्रमित न हो या पुनः निर्माण करने का प्रयास न करे।
इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन दल के सदस्य, सुपरवाइजर और पुलिस बल सक्रिय रूप से मौजूद रहे। मौके पर पहुंची टीम ने भारी मशीनों की मदद से सभी निर्माण ढहाए और जमीन को खाली कराया।
विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शहर के विकास और नियोजन में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण या प्लाटिंग कार्य शुरू करने से पूर्व प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें। नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण के इस कदम की सराहना की और कहा कि ऐसी कार्रवाई से अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगेगा तथा शहर का व्यवस्थित विकास सुनिश्चित हो सकेगा।
वाराणसी: अवैध प्लाटिंग पर वीडीए का बड़ा एक्शन, चार बीघा भूमि पर चला बुलडोजर

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नगवां, दफलपुर, नकाई में बिना ले-आउट स्वीकृति के हो रही चार बीघा से अधिक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।
Category: uttar pradesh varanasi illegal construction
LATEST NEWS
-
झारखंड में ठंड का असर तेज, घना कोहरा, रांची समेत छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट
झारखंड में बढ़ती ठंड ने जनजीवन किया प्रभावित, घना कोहरा छाया, रांची समेत छह जिलों में 21 दिसंबर को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी।
BY : SUNAINA TIWARI | 21 Dec 2025, 12:05 AM
-
बटाला: घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश जारी
अमृतसर-गुरदासपुर हाईवे पर घने कोहरे के कारण हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, पुलिस ने जांच शुरू की।
BY : SUNAINA TIWARI | 20 Dec 2025, 11:57 PM
-
बिसौली: प्राचीन रामलीला कमेटी मैदान में 177 वर्षीय झंडी स्थल क्षतिग्रस्त, नगरवासी आक्रोशित
बिसौली में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने 177 वर्ष पुराने झंडी स्थल को क्षतिग्रस्त किया, जिससे नगरवासियों की आस्था को ठेस पहुंची।
BY : SUNAINA TIWARI | 20 Dec 2025, 11:51 PM
-
जोशीमठ बदरीनाथ हाईवे पर डीजल टैंकर पलटा, 12 हजार लीटर डीजल बहा, बड़ा हादसा टला
जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैनी क्षेत्र में डीजल टैंकर पलटा, 12 हजार लीटर डीजल सड़क पर बहा जिससे बड़ा हादसा टल गया।
BY : SUNAINA TIWARI | 20 Dec 2025, 11:45 PM
-
गोरखपुर: भोजपुरी संगोष्ठी का हुआ सफल आयोजन, भाषा और संस्कृति के संरक्षण पर मंथन
गोरखपुर में आयोजित एक दिवसीय भोजपुरी संगोष्ठी में भाषा व लोकसंस्कृति के संरक्षण पर गहरा मंथन हुआ, कुलपति और मॉरीशस की गायिका ने किया संबोधित।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Dec 2025, 10:09 PM
