News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: विहंगम योग संत समाज का वार्षिक समारोह, देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु

वाराणसी: विहंगम योग संत समाज का वार्षिक समारोह, देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु

वाराणसी में 25-26 नवंबर को विहंगम योग संत समाज का वार्षिकोत्सव, देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु वैदिक महायज्ञ में होंगे शामिल।

वाराणसी में आयोजित होने वाला विहंगम योग संत समाज का वार्षिकोत्सव इस वर्ष भव्यता और व्यापकता के नए आयाम स्थापित करेगा। चौबेपुर के उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर परिसर में 25 और 26 नवम्बर को होने वाले इस दो दिवसीय समारोह को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बार कार्यक्रम की खासियत यह है कि पहली बार कश्मीर से कन्याकुमारी तक के अनुयायी एक साथ वैदिक महायज्ञ में आहुति देंगे। उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता इस आयोजन में एक ही मंच पर दिखाई देगी, साथ ही दुनिया के 18 देशों से आने वाले श्रद्धालु यहां पहुंचकर आध्यात्मिक वातावरण को और व्यापक बनाएंगे। स्वर्वेद मंदिर के प्रांगण में विहंगम योग का पूरा नगर बसाया जा रहा है और लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। विहंगम योग संत समाज के संत प्रवर विज्ञान देव महाराज द्वारा इस वर्ष देश की एकता और आध्यात्मिक ज्ञान के संदेश को रेखांकित करने के उद्देश्य से 29 जून को श्रीनगर के लाल चौक से राष्ट्रव्यापी स्वर्वेद संदेश यात्रा शुरू की गई थी। यह यात्रा 25 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए 41 हजार से अधिक किलोमीटर की दूरी तय कर इस माह कन्याकुमारी में पूरी हुई और अब इसी यात्रा का समापन समारोह वाराणसी में होने जा रहा है।

समारोह का केंद्र बिंदु 25 हजार कुण्डीय वैदिक महायज्ञ होगा जिसमें देश दुनिया के अनुयायी एक साथ बैठकर परिवार सहित आहुति देंगे। इस बार विशेष रूप से कश्मीर से कन्याकुमारी तक के श्रद्धालुओं को एक ही मंच पर शामिल किया जा रहा है ताकि विविधता में एकता का संदेश जन जन तक पहुंचे। इसके लिए स्वर्वेद महामंदिर धाम परिसर में विशाल स्तर पर तैयारी चल रही है। महायज्ञ क्षेत्र के लिए 45 एकड़ भूमि पर यज्ञ वेदियों का निर्माण जारी है और पूरे आयोजन स्थल को 108 ब्लॉक में बांटा जा रहा है जिनका नाम प्राचीन ऋषि मुनियों के नाम पर रखा जाएगा। आयोजन स्थल पर चिकित्सीय सुविधाओं, भोजनालयों, धार्मिक साहित्य पंडालों और योग प्रशिक्षण केंद्रों की भी व्यवस्था की जा रही है। प्रतिदिन अनुयायियों को दीक्षा देने की अलग व्यवस्था भी होगी और लगभग 500 शिष्य लगातार अनुष्ठान में सहयोग करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस और पीएसी बल के साथ साथ विहंगम योग के 500 प्रशिक्षित कर्मियों की भी तैनाती की जा रही है।

दो दिवसीय समारोह के लिए 200 एकड़ भूमि पर विशाल टेंट सिटी तैयार की जा रही है जिसमें उमरहां, मुड़ली और डुबकियां तक श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 22 नवम्बर से देश विदेश के श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। विदेशों से आने वाले अनुयायी अभी से सारनाथ, आशापुर, पहड़ियां, कैंटोनमेंट और आसपास के होटलों और गेस्ट हाउसों की बुकिंग कर रहे हैं। मंदिर परिसर को पश्चिम बंगाल के कारीगर आकर्षक लाइटों से सजा रहे हैं ताकि पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा वातावरण बने। इस बीच आयोजन का एक अनोखा आकर्षण वह मिट्टी और खपरैल वाले मकान होंगे जो विहंगम योग संत समाज के वार्षिकोत्सव में प्रदर्शित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार किए जा रहे ये मकान पारंपरिक ग्रामीण स्वरूप की याद दिलाएंगे। इनमें चार कमरों और एक आंगन के साथ गोबर से लीपा हुआ फर्श, लकड़ी के दरवाजे खिड़कियां और मिट्टी की दीवारें बनाई गई हैं। इन्हीं कच्चे घरों में संत प्रवर विज्ञान देव महाराज सहित कुछ विशिष्ट अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर जगह जगह शौचालय, रहने की सुविधाएं और भोजनालय तैयार किए जा रहे हैं और पूरे क्षेत्र को प्रकाश व्यवस्था से चमकाया जा रहा है।

25 नवम्बर को सद्गुरु आचार्य स्वतंत्र देव महाराज द्वारा अ अंकित सफेद ध्वजारोहण और आशीर्वचन के साथ वार्षिकोत्सव की शुरुआत होगी। 26 नवम्बर को वैदिक गुरुकुल के 251 छात्रों के मंत्रोच्चार के बीच 25 हजार कुण्डीय महायज्ञ में आहुति दी जाएगी और विश्व शांति तथा मानव कल्याण की कामना की जाएगी। भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, गुजरात और उड़ीसा सहित कई राज्यों के अनुयायी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके साथ अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड, फिजी, लंदन और यूरोप के विभिन्न देशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। आयोजन समिति का कहना है कि यह वार्षिकोत्सव न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक एकता को भी मजबूती देगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS