कानपुर में इजराइल में नौकरी पाने का सपना लिए युवाओं की भीड़ बुधवार को यदुपति सिंहानिया आईटीआई कमला नगर के परिसर में उमड़ पड़ी, जहां प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही राजस्थान से भी बड़ी संख्या में युवक पहुंचे। युवाओं में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था, क्योंकि यह ड्राइव इजराइल में कुशल निर्माण श्रमिकों की सीधी भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
इजराइल चयन समिति के सदस्यों ने युवाओं के कौशल का व्यावहारिक परीक्षण लिया। उन्होंने अभ्यर्थियों से फर्श और दीवारों पर टाइल लगाने, साथ ही दीवारों पर प्लास्टर कराकर उनका हुनर परखा। इस दौरान आईटीआई परिसर को कई सेक्शन में बांटा गया था, जहां युवा अलग अलग समूहों में प्रैक्टिकल टेस्ट देने पहुंचे। इस बार चयन समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल वही उम्मीदवार आगे बढ़ेंगे जिनका कार्य कौशल मानकों पर खरा उतरेगा।
उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत इजराइल में 2600 कुशल निर्माण श्रमिकों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश और एनएसडीसी इंटरनेशनल की संयुक्त पहल पर सेरेमिक टाइल्स, प्लास्टरिंग, ड्राईवाल जिप्सम वर्क और मेसन सहित कई श्रेणियों में यह अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय भर्ती होगी। रोजगार संगम पोर्टल पर 28 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, जिनमें उत्तर प्रदेश के लगभग एक हजार युवाओं का चयन अंतिम चरण के लिए किया जाएगा।
आईटीआई कमला नगर में 15 दिसंबर तक चलने वाली इस टेस्ट ड्राइव में 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के पहुंचने का अनुमान है। टेस्ट के बाद युवाओं की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, फिर प्री स्क्रीनिंग होगी और अंत में इजराइल चयन समिति फाइनल स्किल टेस्ट लेगी। फाइनल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को एनएसडीसी के माध्यम से ऑफर लेटर जारी किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
टेस्ट ड्राइव के लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है और उन्हें केवल एक ही ट्रेड में टेस्ट देने की अनुमति मिलेगी। पहले टेस्ट दे चुके अभ्यर्थियों को इस बार अवसर नहीं दिया जाएगा। सुरक्षा कारणों से सभी आवेदकों के लिए जूते पहनकर आना अनिवार्य रखा गया है। परीक्षण के दौरान आवश्यक औजार संस्थान की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह आयोजन न केवल युवाओं को विदेश में बेहतर रोजगार का अवसर दे रहा है, बल्कि प्रदेश के कौशल विकास और श्रमिक प्रशिक्षण की क्षमता को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर रहा है।
कानपुर: इजराइल में नौकरी के लिए उमड़े हजारों युवा, कुशल निर्माण श्रमिकों का प्रोफेशनल टेस्ट

इजराइल में कुशल श्रमिकों की सीधी भर्ती के लिए कानपुर में प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव हुई, यूपी रोजगार मिशन के तहत 2600 युवाओं का चयन।
Category: uttar pradesh kanpur employment
LATEST NEWS
-
वाराणसी: संत रविदास जन्मस्थली पर साढ़े चार करोड़ का आधुनिक यात्री निवास तैयार
सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास की जन्मस्थली पर साढ़े चार करोड़ से बना आधुनिक यात्री निवास, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 01:57 PM
-
वाराणसी: अखिलेश के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाई पीडीए पतंग, दिया बड़ा राजनीतिक संदेश
वाराणसी में मकर संक्रांति पर समाजवादी पार्टी ने 'पीडीए है तैयार' संदेश वाली पतंग उड़ाई, अखिलेश यादव का राजनीतिक संदेश दिया।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 01:39 PM
-
वर्ष 2026 में चार ग्रहण होंगे घटित, भारत में केवल एक चंद्रग्रहण ही दृश्य होगा
वर्ष 2026 में कुल चार ग्रहण होंगे, जिनमें से केवल 3 मार्च को लगने वाला चंद्रग्रहण ही भारत में दिखाई देगा और इसका धार्मिक प्रभाव होगा।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 12:34 PM
-
BHU छात्रा सामूहिक दुष्कर्म केस: सुनवाई 3 फरवरी तक टली, कोर्ट का सख्त आदेश
बीएचयू आईआईटी छात्रा सामूहिक दुष्कर्म केस में फास्टट्रैक कोर्ट ने सुनवाई 3 फरवरी तक बढ़ाई, जिरह पूर्ण करने का सख्त आदेश।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 12:29 PM
-
पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम का बदला मिजाज, दिन में धूप रात में गलन का अहसास
पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम में बदलाव, दिन में धूप खिली पर सुबह-शाम गलन बरकरार, अगले कुछ दिन शीतलहर की संभावना नहीं।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 11:46 AM