आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ओरिल केवटाना गांव के पास स्थित एक नहर के पास नरेंद्र बिंद नाम के युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि नरेंद्र जौनपुर से आजमगढ़ अपने ननिहाल आया था और वहां से वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे बेरहमी से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पवई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग थाने और अस्पताल पहुंचने लगे।
नरेंद्र बिंद जौनपुर जिले के सरंपतहा थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव का रहने वाला था। बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह आजमगढ़ जिले के आलमपुर बनपुरवा गांव में अपनी नानी के घर आया था और वहीं रात में रुका हुआ था। गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे वह अपने मामा के बेटे रामअवतार के साथ बाइक से निकला और ओरिल केवटाना गांव की ओर गया जो उसके बड़े भाई की ससुराल बताई जाती है। गांव से कुछ दूर पहले नहर के पास नरेंद्र ने रामअवतार को रुकने के लिए कहा और खुद वहीं उतर गया। रामअवतार उसे वहीं छोड़कर लौट गया, लेकिन कुछ देर बाद उसके फोन पर नरेंद्र की कॉल आई जिसमें उसने घबराए हुए स्वर में बताया कि कुछ लोग उसे मारपीट रहे हैं और तुरंत पहुंचने को कहा। इसी बातचीत के कुछ क्षणों बाद नरेंद्र का फोन स्विच ऑफ हो गया।
जब रामअवतार वापस नहर वाले स्थान पर पहुंचा तो नरेंद्र बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजनों को इसकी सूचना दी गई और उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने शव लेकर थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की और हत्या का आरोप लगाया। मृतक की भाभी ने बताया कि नरेंद्र का अपने गांव के पास रहने वाली एक लड़की से पिछले एक वर्ष से संबंध था और वह इसी से मिलने के लिए यहां आया था। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की के भाइयों और परिजनों ने ही नरेंद्र की पिटाई की और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस फिलहाल हत्या की आशंका पर जांच कर रही है और घटनास्थल से मिले तथ्यों के आधार पर सवालों को खंगाल रही है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक का शव नहर के पास से बरामद किया गया है और परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और फोन कॉल तथा आसपास के लोगों के बयान भी शामिल किए जा रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स से घटनाक्रम और साफ सामने आएगा।
आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने आए युवक की नहर के पास पीट-पीटकर हत्या, गांव में हड़कंप

आजमगढ़ के पवई क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने आए युवक की नहर के पास हत्या से सनसनी फैल गई।
Category: crime uttar pradesh breaking news
LATEST NEWS
-
लखनऊ: बेटी की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, बेटा घायल
लखनऊ में शादी के निमंत्रण बांटकर लौट रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
BY : Garima Mishra | 13 Nov 2025, 04:42 PM
-
लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की विषम सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी, 25 नवंबर से शुरू होंगे एग्जाम
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की अंतिम समय सारिणी जारी की, 25 नवंबर से 6 जनवरी तक होंगे एग्जाम।
BY : Garima Mishra | 13 Nov 2025, 03:58 PM
-
काशी: खेसारी लाल यादव ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में की पूजा, प्रशंसकों की लगी भीड़
खेसारी लाल यादव ने काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर जनता की भलाई के लिए प्रार्थना की, मंदिर में उमड़ी भीड़।
BY : Shriti Chatterjee | 13 Nov 2025, 03:30 PM
-
राजभवन परिसर का प्राथमिक विद्यालय अब हाईस्कूल तक अपग्रेड, दसवीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध
राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को अब हाईस्कूल तक अपग्रेड किया गया है, जहाँ दसवीं तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी।
BY : Tanishka upadhyay | 13 Nov 2025, 03:21 PM
-
योगी ने धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती समारोह का किया शुभारंभ, 517 गांवों के विकास का संकल्प
सीएम योगी ने बिरसा मुंडा जयंती समारोह का शुभारंभ किया, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 517 गांवों के विकास की घोषणा की।
BY : Tanishka upadhyay | 13 Nov 2025, 03:09 PM
