News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने आए युवक की नहर के पास पीट-पीटकर हत्या, गांव में हड़कंप

आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने आए युवक की नहर के पास पीट-पीटकर हत्या, गांव में हड़कंप

आजमगढ़ के पवई क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने आए युवक की नहर के पास हत्या से सनसनी फैल गई।

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ओरिल केवटाना गांव के पास स्थित एक नहर के पास नरेंद्र बिंद नाम के युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि नरेंद्र जौनपुर से आजमगढ़ अपने ननिहाल आया था और वहां से वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे बेरहमी से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पवई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग थाने और अस्पताल पहुंचने लगे।

नरेंद्र बिंद जौनपुर जिले के सरंपतहा थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव का रहने वाला था। बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह आजमगढ़ जिले के आलमपुर बनपुरवा गांव में अपनी नानी के घर आया था और वहीं रात में रुका हुआ था। गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे वह अपने मामा के बेटे रामअवतार के साथ बाइक से निकला और ओरिल केवटाना गांव की ओर गया जो उसके बड़े भाई की ससुराल बताई जाती है। गांव से कुछ दूर पहले नहर के पास नरेंद्र ने रामअवतार को रुकने के लिए कहा और खुद वहीं उतर गया। रामअवतार उसे वहीं छोड़कर लौट गया, लेकिन कुछ देर बाद उसके फोन पर नरेंद्र की कॉल आई जिसमें उसने घबराए हुए स्वर में बताया कि कुछ लोग उसे मारपीट रहे हैं और तुरंत पहुंचने को कहा। इसी बातचीत के कुछ क्षणों बाद नरेंद्र का फोन स्विच ऑफ हो गया।

जब रामअवतार वापस नहर वाले स्थान पर पहुंचा तो नरेंद्र बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजनों को इसकी सूचना दी गई और उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने शव लेकर थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की और हत्या का आरोप लगाया। मृतक की भाभी ने बताया कि नरेंद्र का अपने गांव के पास रहने वाली एक लड़की से पिछले एक वर्ष से संबंध था और वह इसी से मिलने के लिए यहां आया था। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की के भाइयों और परिजनों ने ही नरेंद्र की पिटाई की और उसकी हत्या कर दी।

पुलिस फिलहाल हत्या की आशंका पर जांच कर रही है और घटनास्थल से मिले तथ्यों के आधार पर सवालों को खंगाल रही है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक का शव नहर के पास से बरामद किया गया है और परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और फोन कॉल तथा आसपास के लोगों के बयान भी शामिल किए जा रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स से घटनाक्रम और साफ सामने आएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS