वाराणसी में दीपावली के अगले दिन भी लोग उत्सव में शामिल रहे, लेकिन इस दौरान कुछ घटनाओं ने उत्सव की खुशियों को चुनौती दी। मंगलवार रात आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 15 लोग ब्लास्ट इंजरी के साथ वाराणसी मंडलीय अस्पताल पहुंचे। ज्यादातर घायलों में देसी सुतली बम और बड़े बम से चोटें आईं। डॉक्टर वीके सिंह ने इमरजेंसी में सभी का इलाज किया और आवश्यक दवाएं देकर कुछ मरीजों को ओपीडी में आने की सलाह दी।
पहली घटना जौन राय चौधरी के घर के पास हुई, जहां युवक रोहित जायसवाल (32) के हाथ में बम फट गया। इससे उसके अंगूठे और दो उंगलियां गंभीर रूप से घायल हुईं। डॉक्टर ने आपातकालीन ड्रेसिंग कर उसे एडमिट किया। दूसरे मामले में युवक बादल सिंह (24) के हाथ में भी बम फटने से चोट आई, जिसके लिए उसे दस टांके लगे। इसी तरह, किशोरी सृष्टि त्रिपाठी (13) के हाथ में बम लगने से जलन हुई, जबकि तेलियाबाग के अभिजीत चक्रवर्ती (20) के नाक पर बम के टुकड़े से गंभीर कट आया और उन्हें 12 टांके लगे।
डॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि दीपावली और अगले दिन ऐसे ब्लास्ट इंजरी के मामले आम हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात आठ बजे से बुधवार सुबह तक 14 से 15 मरीज आए, जिनमें से एक युवक का ऑपरेशन आवश्यक है। उन्होंने सभी से सावधानी बरतने और पटाखों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों और स्टाफ ने सभी मरीजों का समय रहते इलाज किया और कोई भी गंभीर जीवन जोखिम से बचा।
विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के दौरान पटाखों और घरेलू बम का उपयोग सुरक्षित तरीके से होना चाहिए। माता-पिता को बच्चों और किशोरों पर नजर रखनी चाहिए और प्रशिक्षित और सुरक्षित पटाखों का ही प्रयोग करना चाहिए। वाराणसी के चिकित्सालयों में हर साल दीपावली पर इस तरह के मरीज आते हैं, इसलिए सावधानी और सार्वजनिक जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
वाराणसी में दीपावली के बाद बम फटने से 15 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी

वाराणसी में दीपावली के अगले दिन पटाखों से हुए धमाकों में 15 लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे, कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
Category: uttar pradesh varanasi accidents
LATEST NEWS
-
वाराणसी: छठ महापर्व पर बरेका सूर्य सरोवर में पास वितरण हुआ प्रारंभ, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश
वाराणसी के बरेका सूर्य सरोवर में छठ महापर्व हेतु प्रवेश पास वितरण शुरू, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण हेतु व्यापक तैयारी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Oct 2025, 07:41 PM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Oct 2025, 06:19 PM
-
एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन, मनोरंजन जगत में शोक
एक्टर, सिंगर और कंपोजर ऋषभ टंडन का आज सुबह दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया, मनोरंजन जगत में शोक की लहर।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Oct 2025, 06:12 PM
-
मिर्जापुर के बेटी जी मंदिर में अन्नकूट पर्व, छप्पन भोग के दर्शन को उमड़ी भीड़
मिर्जापुर के प्रसिद्ध बेटी जी मंदिर में अन्नकूट पर्व धूमधाम से मना, श्री गोवर्धननाथ महाराज को छप्पन भोग अर्पित किया गया।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Oct 2025, 02:10 PM
-
प्रयागराज में जगुआर कार ने बाजार में कई को रौंदा, एक की मौत, कई घायल, चालक गिरफ्तार
प्रयागराज के राजरूपपुर में दीपावली की पूर्व संध्या पर जगुआर कार ने बाजार में लोगों को रौंदा, एक की मौत, कई घायल, आरोपी चालक गिरफ्तार।
BY : Yash Agrawal | 22 Oct 2025, 02:02 PM