News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने का मामला चर्चा में

लखनऊ की तहजीब और नफासत की पहचान पर गुरुवार शाम एक अप्रिय दृश्य ने सवाल खड़े कर दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्र प्रेरणा स्थल और प्रेरणा स्थल रोड पर लगाए गए सजावटी गमलों को कुछ लोग उठाकर ले जाते दिखे। यह घटना दुबग्गा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में गमले और पौधे उठाकर ले जाते लोगों को टोकते और शर्मसार करते हुए भी देखा जा सकता है लेकिन इसके बावजूद वे बिना रुके आगे बढ़ते रहे।

गुरुवार को प्रधानमंत्री ने बसंत कुंज क्षेत्र में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल को देश को समर्पित किया था। यह वही स्थान है जहां कभी लगभग तीस एकड़ क्षेत्र में कूड़े का विशाल ढेर हुआ करता था। लंबे समय तक चले विकास कार्यों के बाद इस क्षेत्र का स्वरूप पूरी तरह बदल दिया गया और इसे एक आकर्षक सार्वजनिक स्थल के रूप में सजाया गया। सड़कों के दोनों ओर छोटे छोटे सजावटी गमले और पौधे लगाए गए थे ताकि पूरे इलाके की सुंदरता और हरियाली को उभारा जा सके। कार्यक्रम के दौरान यह स्थान शहर की शान के रूप में नजर आ रहा था लेकिन शाम ढलते ही कुछ लोगों की हरकतों ने इस सुंदरता को नुकसान पहुंचाया।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद गमले और पौधे उठाकर ले जाने की घटना अब राजधानी में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम जिला प्रशासन और लखनऊ विकास प्राधिकरण में हलचल मच गई है। अधिकारियों के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और चोरी की इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर पहचान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों की सुंदरता और संपत्ति को अपनी साझा जिम्मेदारी समझें ताकि शहर की छवि को नुकसान न पहुंचे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS