News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: ट्रक की चपेट में आई 80 वर्षीय महिला, ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग पर हंगामा

वाराणसी: ट्रक की चपेट में आई 80 वर्षीय महिला, ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग पर हंगामा

वाराणसी के काशी विद्यापीठ थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा।

वाराणसी: काशी विद्यापीठ क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। नकाइन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास 80 वर्षीय महिला चमेला देवी की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जबकि घटना स्थल पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार, पहाड़ी दीर्घा हरिजन बस्ती निवासी चमेला देवी सुबह अपने नाती के साथ बाइक पर बैठकर मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने जा रही थीं। जैसे ही बाइक नकाइन प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंची, तभी दफ्फलपुर से बीएलडब्ल्यू की ओर तेज रफ्तार से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश में पास से निकलने लगा। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसल गई और चमेला देवी सड़क पर गिर पड़ीं। देखते ही देखते ट्रक का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दुर्घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर ट्रक मालिक को बुलाने और परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रोहनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार से भारी वाहन गुजरते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन की मांग की। इस बीच पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

चमेला देवी के परिवार के हालात बेहद दुखद बताए जा रहे हैं। उनके कोई पुत्र नहीं था और केवल दो पुत्रियां हैं। हादसे की खबर सुनकर परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम का माहौल है और लोग वृद्धा की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS