News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: 39 जीटीसी में अग्निवीर 06/25 बैच ने राष्ट्र सेवा की शपथ ली

वाराणसी: 39 जीटीसी में अग्निवीर 06/25 बैच ने राष्ट्र सेवा की शपथ ली

वाराणसी के 39 जीटीसी में अग्निवीर 06/25 बैच ने 31 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद राष्ट्र सेवा की शपथ ली।

वाराणसी स्थित 39 जीटीसी गोरखा ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को उस क्षण का साक्षी बना जब अग्निवीर 06 25 बैच ने पूर्ण सैन्य अनुशासन के साथ कसम परेड में राष्ट्र सेवा का शपथ लिया। केंद्र में आयोजित यह समारोह भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ता है। सुबह से शुरू हुए कार्यक्रम में उन युवाओं की कड़ी मेहनत और समर्पण स्पष्ट नजर आया जिन्होंने 31 सप्ताह की कठोर सैन्य ट्रेनिंग पूरी कर सेना का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त किया। राष्ट्रध्वज के सामने शपथ लेते हुए इन युवा सैनिकों के चेहरे पर गर्व, आत्मविश्वास और देशभक्ति की दमक दिखाई दी।

परेड की शुरुआत औपचारिक सलामी, मार्च पास्ट और निरीक्षण के साथ हुई। परेड ग्राउंड पर कदमताल करते अग्निवीरों की गति, संतुलन और अनुशासन ने मौजूद सैन्य अधिकारियों को प्रभावित किया। डिप्टी कमांडेंट और ट्रेनिंग बटालियन कमांडर ने परेड का निरीक्षण कर अग्निवीरों के प्रशिक्षण स्तर और दक्षता का आकलन किया। परेड की हर पंक्ति में सैन्य अनुशासन की झलक साफ देखी जा सकती थी और अग्निवीरों का आत्मविश्वास कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहा था। कार्यक्रम में सैन्य अधिकारी, प्रशिक्षक, विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधि और अग्निवीरों के परिजन उपस्थित रहे, जिनके चेहरे पर गर्व का भाव साफ देखा जा सकता था। कई परिवार अपने बेटों को सेना की वर्दी में देखकर भावुक भी हो उठे।

पूरे परिसर में सैन्य बैंड की धुनों ने माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया। बैंड की ताल पर कदम मिलाते हुए अग्निवीरों की आवाज में भारत माता की जय का नारा गूंजने लगा और वातावरण देशभक्ति से भर गया। परेड के दौरान सैन्य इतिहास से जुड़ी धुनें भी बजाई गईं जिनसे जवानों के मनोबल में और वृद्धि दिखी। समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को सम्मान दिया गया। अधिकारियों और प्रशिक्षकों ने इन युवाओं के अनुशासन, परिश्रम, चरित्र और राष्ट्र सेवा के संकल्प की सराहना की।

कसम परेड के साथ ही अग्निवीर अब औपचारिक रूप से भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं और देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे। 39 जीटीसी में गूंजे नारे, गूंजती बैंड की धुनें और परेड में दिखा उत्साह इस समारोह को लंबे समय तक यादगार बनाए रखेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS