News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 1028 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण

वाराणसी में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 1028 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण

वाराणसी छावनी में 12 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, पहले दिन 1028 उम्मीदवारों का पंजीकरण हुआ।

वाराणसी में शनिवार से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय में पहले दिन लिपिक और ट्रेडमैन पदों के लिए 12 जिलों के कुल 1028 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। भर्ती में आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी के उम्मीदवार शामिल हैं। शुक्रवार की शाम से ही अभ्यर्थी सेना परिसर के होल्डिंग एरिया में जुटने लगे थे, जहां सुरक्षा जांच और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही।

सेना अधिकारियों के अनुसार, अग्निवीर भर्ती का दूसरा चरण नौ नवंबर को होगा। इस दिन इन सभी जिलों के टेक्निकल पदों के उम्मीदवारों और शेष बचे क्लर्क पद के कुल 1030 अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा। तीसरे दिन 10 नवंबर को केवल टेक्निकल पदों के 1052 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं आखिरी चरण 11 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा, जिसमें जनरल ड्यूटी यानी जीडी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार ने बताया कि 11 नवंबर को आजमगढ़ जिले के 1189 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 12 नवंबर को बलिया, 14 नवंबर को चंदौली, 15 नवंबर को देवरिया और गाजीपुर के उम्मीदवारों की भर्ती होगी। 16 नवंबर को गाजीपुर जिले के जखनिया, सैदपुर और मोहम्मदाबाद तहसीलों के 1260 उम्मीदवार शामिल होंगे। 17 नवंबर को गाजीपुर के सदर और मऊ जिले के 1235 अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेंगे।

सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर हरपाल सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को मिर्जापुर और भदोही जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 19 नवंबर को गोरखपुर जिले के अभ्यर्थी अपनी बारी पर उपस्थित होंगे। 20 नवंबर को वाराणसी के राजातालाब, पिंडरा और सदर तहसीलों के 1152 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे। अंतिम दिन यानी 21 नवंबर को जौनपुर और सोनभद्र जिलों के अभ्यर्थी अपनी परीक्षा देंगे।

पूरी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। परिसर में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच और पहचान पत्र सत्यापन किया जा रहा है। सेना ने चिकित्सा सुविधाओं और आपात सेवाओं की भी व्यवस्था की है ताकि किसी भी स्थिति में अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो।

अग्निवीर योजना के तहत यह भर्ती युवाओं को सेना में अल्पकालिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा का अवसर प्रदान करती है। वाराणसी में चल रही यह भर्ती न केवल पूर्वांचल बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं में जोश और उत्साह भर रही है। अभ्यर्थियों ने कहा कि देश की रक्षा के लिए सेना में शामिल होना उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना है और इस भर्ती से उन्हें वह मौका मिल रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS