अमेठी: सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) के अधीन आने वाले 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह रैली 5 अगस्त से 18 अगस्त तक अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। इस आयोजन को वर्ष 2025 की पहली भर्ती श्रृंखला के रूप में देखा जा रहा है। मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली में वही अभ्यर्थी भाग लेंगे जिन्होंने 30 जून से 10 जुलाई के बीच आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) उत्तीर्ण किया है।
रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर क्लर्क, क्लर्क-एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल, और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं व 10वीं पास) जैसे विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके अलावा, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा श्रेणियों में भी योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल पते पर प्रवेश पत्र भेजे जा चुके हैं, जिनके साथ उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां लाना अनिवार्य है।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, बस्ती, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। कुल 11,000 अभ्यर्थियों को इस रैली के लिए चयनित किया गया है और उनके एडमिट कार्ड 28 जुलाई को जारी कर दिए गए थे।
अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल भी तय किया जा चुका है। 5 अगस्त को अमेठी और कौशाम्बी जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती होगी, जबकि 6 अगस्त को रायबरेली, 7 अगस्त को प्रतापगढ़, 8 अगस्त को अयोध्या और सिद्धार्थनगर, 9 अगस्त को प्रयागराज, 10 अगस्त को सुलतानपुर व बस्ती, 11 अगस्त को अंबेडकरनगर व महाराजगंज, और 12 अगस्त को संतकबीरनगर व कुशीनगर के अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे। 13 अगस्त को सभी जिलों के लिए अग्निवीर टेक्निकल, 14 अगस्त को अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं व 10वीं पास) और क्लर्क-एसकेटी श्रेणियों के लिए रैली आयोजित की जाएगी। इसके बाद 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सिपाही नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा, और सिपाही फार्मा की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में आयोजित होने वाली इस रैली को सफल बनाने के लिए विस्तृत इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे रैली अधिसूचना में दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें, दौड़ व अन्य शारीरिक परीक्षणों के लिए पर्याप्त अभ्यास करें, और समय पर निर्धारित स्थल पर पहुंचें। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को मैदान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित अग्निवीर योजना के तहत यह भर्ती युवाओं को सेना में सीमित अवधि की सेवा के लिए अवसर देती है, जिसमें सेवा के दौरान और बाद में उन्हें विभिन्न लाभ दिए जाते हैं। भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अधिकारियों की सख्त निगरानी रहेगी और किसी भी तरह की अनुशासनहीनता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अग्निवीर रैली को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन और सेना दोनों ही इस आयोजन को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।
अयोध्या में 5 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली, 13 जिलों के 11,000 अभ्यर्थी होंगे शामिल

अयोध्या में 5 अगस्त से 18 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें 13 जिलों के 11,000 उम्मीदवार शामिल होंगे।
Category: uttar pradesh ayodhya defence
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो युवा मैराथन का हुआ, भव्य आयोजन
वाराणसी के रामनगर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत नमो युवा मैराथन और विशेष बैठक हुई आयोजित।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 10:25 PM
-
वाराणसी: 1 से 31 अक्तूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
वाराणसी में 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, डीएम ने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 09:54 PM
-
वाराणसी: रामनगर- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क का शिलान्यास कर, जनता को दी सौगात
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सुल्तानपुर में 34 लाख की लागत से बनी 468 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 08:13 PM
-
मिर्जापुर: बैंक में भाजपा नेता से दरोगा ने की अभद्रता, पुलिस थाने पर कार्यकताओं ने दिया धरना
मिर्जापुर में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:49 PM
-
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:47 PM