News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आगरा: एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक निर्माण के बाद बैरिकेडिंग हटी, ट्रैफिक जाम से मिली राहत

आगरा: एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक निर्माण के बाद बैरिकेडिंग हटी, ट्रैफिक जाम से मिली राहत

आगरा के एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक निर्माण के बाद बैरिकेडिंग हटाने से ट्रैफिक जाम की समस्या में बड़ी राहत मिली है। मंडलायुक्त के निर्देश पर यह कार्य शुरू हुआ।

आगरा के एमजी रोड पर लंबे समय से चल रही ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने की दिशा में अब एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिन स्थानों पर मेट्रो ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है, वहां से बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले सुभाष पार्क के सामने से बैरिकेडिंग हटाई गई, जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पहले की तुलना में काफी सहज हो गई है।

मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक बनाया जा रहा है। लगभग 16 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का एक बड़ा हिस्सा एमजी रोड से होकर गुजरता है, जहां करीब साढ़े पांच किलोमीटर के हिस्से पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम काम कर रही है। निर्माण कार्य के कारण यहां सुबह और शाम के समय भारी जाम की स्थिति बन जाती थी।

मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर ट्रैक निर्माण पूरा हो चुका है, वहां से बैरिकेडिंग जल्द हटाई जाए ताकि एमजी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके। इन निर्देशों के बाद सुभाष पार्क और डीएम कोठी के पास से बैरिकेडिंग हटा दी गई है। इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है।

संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि अगले चरण में नेशनल हाईवे 19 स्थित आईएसबीटी के सामने और कामायनी हॉस्पिटल के पास से भी बैरिकेडिंग हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैरिकेडिंग हटते ही इन क्षेत्रों में भी ट्रैफिक का प्रवाह काफी सुगम हो जाएगा।

मेट्रो निर्माण से होने वाली असुविधाओं को कम करने के लिए यूपीएमआरसी लगातार प्रयास कर रहा है। विभाग का दावा है कि जैसे-जैसे निर्माण की प्रगति होगी, वैसे ही अन्य स्थानों से भी बैरिकेडिंग हटाई जाएगी, जिससे एमजी रोड पर जाम की समस्या में और सुधार देखने को मिलेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS