आगरा के एमजी रोड पर लंबे समय से चल रही ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने की दिशा में अब एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिन स्थानों पर मेट्रो ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है, वहां से बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले सुभाष पार्क के सामने से बैरिकेडिंग हटाई गई, जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पहले की तुलना में काफी सहज हो गई है।
मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक बनाया जा रहा है। लगभग 16 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का एक बड़ा हिस्सा एमजी रोड से होकर गुजरता है, जहां करीब साढ़े पांच किलोमीटर के हिस्से पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम काम कर रही है। निर्माण कार्य के कारण यहां सुबह और शाम के समय भारी जाम की स्थिति बन जाती थी।
मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर ट्रैक निर्माण पूरा हो चुका है, वहां से बैरिकेडिंग जल्द हटाई जाए ताकि एमजी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके। इन निर्देशों के बाद सुभाष पार्क और डीएम कोठी के पास से बैरिकेडिंग हटा दी गई है। इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है।
संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि अगले चरण में नेशनल हाईवे 19 स्थित आईएसबीटी के सामने और कामायनी हॉस्पिटल के पास से भी बैरिकेडिंग हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैरिकेडिंग हटते ही इन क्षेत्रों में भी ट्रैफिक का प्रवाह काफी सुगम हो जाएगा।
मेट्रो निर्माण से होने वाली असुविधाओं को कम करने के लिए यूपीएमआरसी लगातार प्रयास कर रहा है। विभाग का दावा है कि जैसे-जैसे निर्माण की प्रगति होगी, वैसे ही अन्य स्थानों से भी बैरिकेडिंग हटाई जाएगी, जिससे एमजी रोड पर जाम की समस्या में और सुधार देखने को मिलेगा।
आगरा: एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक निर्माण के बाद बैरिकेडिंग हटी, ट्रैफिक जाम से मिली राहत

आगरा के एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक निर्माण के बाद बैरिकेडिंग हटाने से ट्रैफिक जाम की समस्या में बड़ी राहत मिली है। मंडलायुक्त के निर्देश पर यह कार्य शुरू हुआ।
Category: uttar pradesh agra urban development
LATEST NEWS
-
वाराणसी: वीडीए ने अवैध प्लाटिंग पर की सबसे बड़ी कार्रवाई, 33 बीघा जमीन पर चलाया बुलडोजर
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर के पांचों जोनों में 33 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर बड़ी कार्रवाई की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Dec 2025, 09:53 PM
-
वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मध्यप्रदेश CM डॉ. मोहन यादव, विधि-विधान से किया पूजन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने काशी विश्वनाथ धाम में वैदिक विधि से पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Dec 2025, 09:24 PM
-
वाराणसी: अंतर्राज्यीय गौ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन गिरफ्तार, गौवंश बरामद
वाराणसी पुलिस ने अंतर्राज्यीय गौ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, चार गौवंश व दो वाहन बरामद हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Dec 2025, 09:15 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे से विमान सेवाएं बाधित, अनुपम खेर की फ्लाइट भी निरस्त
वाराणसी एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण कई उड़ानें रद्द, अनुपम खेर की खजुराहो फ्लाइट भी प्रभावित हुई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Dec 2025, 07:53 PM
-
वाराणसी में भीषण कोहरे के कारण पिकअप वाहन पलटा, चालक सुरक्षित, यातायात सुचारु
वाराणसी में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ, चोलापुर में पिकअप पलटने से चालक को मामूली चोटें आईं।
BY : Pradyumn Kant Patel | 15 Dec 2025, 02:42 PM
