वाराणसी: रामनगर/शनिवार की सायंकाल वाराणसी की पवित्र नगरी एक बार फिर राजनीतिक और आध्यात्मिक ऊर्जा का साक्षी बनी, जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में रामनगर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन और जलाभिषेक किया। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ संगठनात्मक एकजुटता और जनसंपर्क का प्रतीक बनकर सामने आया।
रामनगर स्थित अजय राय के आवास से कांग्रेसजनों का जुलूस शाम के समय प्रारंभ हुआ, जो लहुराबीर, कबीर चौरा, लोहटिया, मैदागिन और चौक से गुजरते हुए श्रद्धा और भक्ति के साथ 'हर हर महादेव' के जयघोष करते हुए काशी द्वार के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान स्थानीय जनसमूह भी इस धार्मिक पदयात्रा से जुड़ता गया, जिससे समूचा मार्ग भक्ति और उत्साह से गूंज उठा।
बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचकर अजय राय ने जलाभिषेक करते हुए देश, प्रदेश और जनता की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "काशी केवल हमारी जन्मभूमि नहीं, बल्कि हमारी आध्यात्मिक प्रेरणा का केंद्र भी है। बाबा भोलेनाथ के दर्शन से आत्मबल और जनसेवा की ऊर्जा मिलती है।"
कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, वरिष्ठ नेता विपिन सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, मनीष मलोरिया, शमशाद खान, सतनाम सिंह, कमालुद्दीन अंसारी, अजय कुमार पांडे, राजेंद्र गुप्ता, ददीम इकबाल, प्रजानाथ शर्मा, यासीन राइन, इमरान मिर्जा, वंदना जायसवाल, शमीम अख्तर, सुरेंद्र कनौजिया, भगवती श्रीवास्तव, रवि प्रताप सिंह, श्याम कुमार विश्वकर्मा और शिवजी मौर्य समेत कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से बाबा भोलेनाथ का पूजन कर देश की सुख-शांति और जनता के कल्याण की कामना की।
कार्यक्रम के समापन पर अजय राय ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “राजनीति केवल सत्ता तक पहुंचने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति से जुड़ने का रास्ता भी है। इस यात्रा का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ पार्टी के हर कार्यकर्ता को जोड़ना और जनमानस तक पार्टी की भावनाएं पहुंचाना है।”
इस धार्मिक-राजनीतिक आयोजन ने काशी की राजनीति में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया, जहां आस्था और संगठनात्मक शक्ति का संगम देखने को मिला। यह कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह, एकजुटता और नेतृत्व के प्रति समर्पण का सजीव उदाहरण बन गया।
वाराणसी: अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रामनगर से काशी विश्वनाथ तक पदयात्रा कर जलाभिषेक किया, जो धार्मिक आस्था व संगठनात्मक एकता का प्रतीक बना।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM
-
वाराणसी: रामनगर-सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, फर्जी IAS सहित 3 पर FIR
अंबेडकर नगर की युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे गए, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:49 PM
-
वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा तीन घंटे कमरे में रही बंद, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार
वाराणसी के एक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा को तीन घंटे तक कमरे में बंद किया गया, परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:28 AM
-
वाराणसी: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रभुजनों की सेवा, वृद्धजनों को कराया भोजन
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपना घर आश्रम में 600 से अधिक वृद्धजनों को भोजन कराया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:31 PM
-
वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर
वाराणसी में BHU के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:06 PM