News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: छठ महापर्व की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विकास मंत्री

वाराणसी: छठ महापर्व की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विकास मंत्री

वाराणसी में छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने घाटों का निरीक्षण किया, अधिकारियों को निर्देश दिए।

वाराणसी में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर शासन स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने बुधवार देर रात अस्सी घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। उनके पहुंचने से पहले ही नगर निगम की टीम पूरी तरह सक्रिय हो गई थी और करीब 100 से अधिक सफाईकर्मी घाट की सफाई में जुटे हुए थे। मंत्री ने घाट पर जाकर छठ महापर्व की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा और सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान ए के शर्मा ने घाट पर सफाई, सुरक्षा, शौचालय, पेयजल, रोशनी, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व पर हजारों श्रद्धालु घाटों पर पहुंचेंगे, इसलिए सभी तैयारियां समय से पूरी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए एलईडी लाइट, हाईमास्ट और झालरों के माध्यम से रोशनी की ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे रात में भी पूरा घाट रोशन दिखाई दे।

निरीक्षण के दौरान मंत्री का पैर अस्सी घाट के एक हिस्से में दलदल जैसी मिट्टी पर पड़ा, जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जताई और नगर आयुक्त को तत्काल सभी ऐसे स्थानों की पहचान कर 24 घंटे के अंदर सुधार कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि घाटों पर जहां महिलाएं सूर्य को अर्घ्य देंगी, वहां की मिट्टी समतल और साफ रखी जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। मंत्री ने महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम की कमी पर भी असंतोष जताया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चेंजिंग रूम की संख्या बढ़ाई जाए ताकि स्नान के बाद महिलाएं आसानी से कपड़े बदल सकें। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए कहा कि घाटों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए और पर्याप्त महिला कर्मियों की तैनाती की जाए।

इसके साथ ही मंत्री ने निर्देश दिया कि गंगा घाटों पर गंदगी बिलकुल भी नहीं दिखनी चाहिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गहरे पानी वाले हिस्सों में बैरिकेडिंग लगाई जाए और जल पुलिस व गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि किसी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्यों की निगरानी निरंतर की जाएगी।

वाराणसी नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने भी छठ महापर्व को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग, पेयजल व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। घाटों पर सजावट और प्रकाश व्यवस्था का कार्य तेज गति से चल रहा है ताकि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

छठ महापर्व के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा तटों पर पहुंचकर सूर्य देव को अर्घ्य देंगे। ऐसे में प्रशासन का पूरा ध्यान इस बात पर है कि काशी के घाट श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और रोशनी से जगमगाते नजर आएं। मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि काशी की पहचान उसकी पवित्रता और व्यवस्था से है, और इस पर्व पर वही छवि लोगों के सामने दिखनी चाहिए।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS