News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ: इंडिया गठबंधन एकजुट, भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

लखनऊ: इंडिया गठबंधन एकजुट, भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट है और भाजपा सरकार की नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, देश का बाजार विदेशी कंपनियों के हाथों में जा रहा है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रदेश सपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनाव वह मिलकर लड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर समय आने पर बात की जाएगी, लेकिन फिलहाल किसी सांसद के बयान, ट्वीट या सोशल मीडिया पोस्ट पर पार्टी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।

अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की प्राथमिकता में न कारोबार है, न नौकरी और न ही रोजगार। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों ने देश में महंगाई और बेरोजगारी को चरम पर पहुंचा दिया है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि देश का पूरा बाजार अब विदेशी कंपनियों के हाथों में जा चुका है। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को राष्ट्रवादी और स्वदेशी समर्थक कहते हैं, उन्हीं लोगों ने एफडीआई के नाम पर देश की अर्थव्यवस्था को परायों के हवाले कर दिया है।

योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में विभागीय समन्वय और प्रशासनिक एकता की कमी साफ झलक रही है। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार तो दूर, उत्पादन को भी लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ है। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा-गुणवत्ता गिर गई है और स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति चिंताजनक रूप से कम हो गई है। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में सरकारी इंटर कॉलेजों की जमीनों पर कब्जा करने की नीयत से सत्ताधारी दल के नेता नजरें गड़ाए बैठे हैं।

नमामि गंगे परियोजना पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा सफाई के नाम पर हजारों करोड़ रुपये का बजट पारित हुआ लेकिन नतीजे शून्य रहे। उन्होंने कहा कि सरकार गेहूं की खरीद में भी बुरी तरह विफल रही है, जहां कुल उपज का मात्र 20 प्रतिशत ही किसानों से खरीदा गया। उन्होंने समाजवादी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कन्नौज में पहला काऊ मिल्क प्लांट उनकी सरकार ने लगाया था, जिसे भाजपा ने सत्ता में आते ही बंद करवा दिया। इसके साथ ही उन्होंने बदायूं में पटेल समाज और प्रयागराज में पाल समाज की बेटी के साथ हुए कथित अन्याय को लेकर सरकार से जवाब मांगा। साथ ही यह भी कहा कि बुनकरों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने की आवश्यकता है, जो अभी तक नहीं मिल सकी हैं।

हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने इसे बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद अब तक किसी जिम्मेदार व्यक्ति का इस्तीफा न दिया जाना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने याद दिलाया कि पुलवामा और पहलगाम हमलों के बाद समाजवादी पार्टी ने किसी के इस्तीफे की मांग नहीं की थी, लेकिन जब सुरक्षा से जुड़ी चूक या लापरवाही होती है तो जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभागों के निजीकरण के बाद दुर्घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, जिससे यह संदेह उठता है कि अयोग्य और अनुचित व्यक्तियों को केवल अपनी सुविधा के लिए महत्वपूर्ण पदों पर बैठा दिया गया है।

अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उनकी ओर से गठबंधन की मजबूती और भाजपा सरकार की विफलताओं को एक साथ सामने रखकर राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की गई। आने वाले समय में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इन आरोपों और दावों के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति किस करवट बैठती है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS