News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ: आलमबाग रेलवे अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 22 मरीज सुरक्षित निकाले

लखनऊ: आलमबाग रेलवे अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 22 मरीज सुरक्षित निकाले

आलमबाग रेलवे अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, धुआं भरते ही 22 सीसीयू मरीज फंसे, एक घंटे में सभी सुरक्षित निकले।

लखनऊ: आलमबाग स्थित रेलवे हॉस्पिटल में सोमवार तड़के अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है, जब अस्पताल के तीन मंजिला भवन में धुआं भर गया और मरीजों का दम घुटने लगा। अस्पताल के फायर अलार्म बज उठे और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। धुआं इतना ज्यादा था कि क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती 22 मरीज फंस गए। परिजनों और स्टाफ ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और दमकल विभाग को सूचना दी गई।

फायर कंट्रोल रूम को सूचना सुबह 5.38 बजे दी गई, जिसके बाद दमकल की टीमें 5.48 बजे मौके पर पहुंचीं। दो गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि अस्पताल के भूतल पर बने सीसीटीवी सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसने थोड़ी ही देर में पूरे ग्राउंड फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं ऊपर फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गया, जहां सीसीयू में मरीज भर्ती थे।

फायर यूनिट के कर्मियों ने रैंप और सीढ़ियों के रास्ते मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। गंभीर और बुजुर्ग मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की मदद से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट और मॉनिटरिंग की व्यवस्था की। आलमबाग फायर स्टेशन प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि हजरतगंज फायर स्टेशन की एक गाड़ी भी राहत कार्य में शामिल हुई थी।

फायर अधिकारियों के अनुसार, सर्वर रूम में लगी आग से पूरी वायरिंग जलकर खाक हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि आग इमरजेंसी वार्ड तक नहीं पहुंची। वहां करीब दस मरीज भर्ती थे, जिनके वार्ड को तुरंत सील कर धुआं अंदर जाने से रोका गया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक ओवरलोडिंग और शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी है और तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं। मंडलीय रेलवे चिकित्सालय प्रबंधन ने कहा है कि आग की सटीक वजह का पता लगाने के लिए जांच समिति बनाई जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

सीएमएस डॉ. संगीता सागर ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सभी मरीज, परिजन और अस्पताल स्टाफ सुरक्षित हैं। समय पर राहत कार्य शुरू होने के कारण बड़ा नुकसान टल गया। फायर ब्रिगेड और अस्पताल स्टाफ की तत्परता से स्थिति पर जल्द नियंत्रण पा लिया गया और अस्पताल की सभी सेवाएं अब सामान्य रूप से शुरू कर दी गई हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS