अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार की देर रात एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 34 वर्षीय किशन यादव उर्फ कृष्णा के रूप में हुई है। वह पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर पराग डेरी बूथ का संचालन करता था। परिवार के अनुसार वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था।
घटना की जानकारी के अनुसार किशन यादव ने रविवार देर रात घर पर ही विषाक्त पदार्थ का सेवन किया और कमरे में सो गया। सुबह जब परिजन उठे तो उन्होंने उसे अचेत अवस्था में पाया। घबराए हुए परिवारजन आनन फानन में उसे अलीनगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से घर और गांव में मातम छा गया। किशन अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ गया है।
घटना के बाद शोकाकुल परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही कैली गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार किशन पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव झेल रहा था और इसी तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया। परिजनों का कहना है कि उसकी परेशानी का मुख्य कारण मानसिक तनाव ही रहा।
इस मामले पर अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को बाद में मिली। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी। फिलहाल पुलिस घटना से संबंधित तथ्यों को एकत्रित कर रही है और यदि आवश्यक हुआ तो मामले में जांच आगे बढ़ाई जाएगी। गांव में किशन की असमय मृत्यु से गमगीन माहौल है और लोग उसे याद कर शोक जता रहे हैं।
चंदौली: अलीनगर में मानसिक तनाव से ग्रस्त युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

अलीनगर के जलालपुर गांव में मानसिक तनाव से ग्रस्त 34 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस तथ्यों का पता लगा रही है।
Category: uttar pradesh chandauli crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर/रामलीला के चौथे दिन त्रेता युग का जीवंत दर्शन, ताड़का वध से भक्त हुए रोमांचित
वाराणसी के रामनगर में विश्व प्रसिद्ध रामलीला के चौथे दिन ताड़का वध का मंचन हुआ, जिसमें प्रभु श्रीराम ने राक्षसी का संहार कर त्रेता युग को जीवंत कर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 08:47 PM
-
सीपी राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
वरिष्ठ राजनेता सीपी राधाकृष्णन 452 मतों के साथ भारत के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए, उन्होंने निर्णायक जीत दर्ज की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 07:44 PM
-
वाराणसी: रामनगर- मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने थाने पर धरना देकर की न्याय की मांग
वाराणसी के रामनगर में पड़ोसी विवाद में घायल प्लंबर चंदन चौहान की मौत के बाद लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 06:21 PM
-
मॉरीशस की आधी से अधिक आबादी उत्तर भारत के दलित समुदाय से, नए शोध में बड़ा खुलासा
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोध से पता चला है कि मॉरीशस की 50% से अधिक आबादी उत्तर भारत के दलित समुदाय से संबंध रखती है।
BY : Shriti Chatterjee | 09 Sep 2025, 02:19 PM
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म अजेय 19 सितंबर को होगी रिलीज, दर्शकों में उत्साह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर आधारित फिल्म 'अजेय: दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
BY : Garima Mishra | 09 Sep 2025, 02:14 PM