News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली: अलीनगर में मानसिक तनाव से ग्रस्त युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली: अलीनगर में मानसिक तनाव से ग्रस्त युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

अलीनगर के जलालपुर गांव में मानसिक तनाव से ग्रस्त 34 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस तथ्यों का पता लगा रही है।

अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार की देर रात एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 34 वर्षीय किशन यादव उर्फ कृष्णा के रूप में हुई है। वह पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर पराग डेरी बूथ का संचालन करता था। परिवार के अनुसार वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था।

घटना की जानकारी के अनुसार किशन यादव ने रविवार देर रात घर पर ही विषाक्त पदार्थ का सेवन किया और कमरे में सो गया। सुबह जब परिजन उठे तो उन्होंने उसे अचेत अवस्था में पाया। घबराए हुए परिवारजन आनन फानन में उसे अलीनगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से घर और गांव में मातम छा गया। किशन अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ गया है।

घटना के बाद शोकाकुल परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही कैली गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार किशन पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव झेल रहा था और इसी तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया। परिजनों का कहना है कि उसकी परेशानी का मुख्य कारण मानसिक तनाव ही रहा।

इस मामले पर अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को बाद में मिली। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी। फिलहाल पुलिस घटना से संबंधित तथ्यों को एकत्रित कर रही है और यदि आवश्यक हुआ तो मामले में जांच आगे बढ़ाई जाएगी। गांव में किशन की असमय मृत्यु से गमगीन माहौल है और लोग उसे याद कर शोक जता रहे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS