अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार की देर रात एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 34 वर्षीय किशन यादव उर्फ कृष्णा के रूप में हुई है। वह पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर पराग डेरी बूथ का संचालन करता था। परिवार के अनुसार वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था।
घटना की जानकारी के अनुसार किशन यादव ने रविवार देर रात घर पर ही विषाक्त पदार्थ का सेवन किया और कमरे में सो गया। सुबह जब परिजन उठे तो उन्होंने उसे अचेत अवस्था में पाया। घबराए हुए परिवारजन आनन फानन में उसे अलीनगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से घर और गांव में मातम छा गया। किशन अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ गया है।
घटना के बाद शोकाकुल परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही कैली गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार किशन पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव झेल रहा था और इसी तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया। परिजनों का कहना है कि उसकी परेशानी का मुख्य कारण मानसिक तनाव ही रहा।
इस मामले पर अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को बाद में मिली। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी। फिलहाल पुलिस घटना से संबंधित तथ्यों को एकत्रित कर रही है और यदि आवश्यक हुआ तो मामले में जांच आगे बढ़ाई जाएगी। गांव में किशन की असमय मृत्यु से गमगीन माहौल है और लोग उसे याद कर शोक जता रहे हैं।
चंदौली: अलीनगर में मानसिक तनाव से ग्रस्त युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

अलीनगर के जलालपुर गांव में मानसिक तनाव से ग्रस्त 34 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस तथ्यों का पता लगा रही है।
Category: uttar pradesh chandauli crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
-
Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई
क्रिसमस पर Zomato डिलीवरी बॉय ने कम भुगतान और अनुचित पेनल्टी के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की, जिससे कई शहरों में सेवाएँ बाधित हुईं।
BY : Savan kumar | 25 Dec 2025, 02:48 PM
