News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

कार्तिक आर्यन भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह इंडस्ट्री में हो सकते हैं टारगेट, अमाल मलिक का हैरान करने वाला दावा

कार्तिक आर्यन भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह इंडस्ट्री में हो सकते हैं टारगेट, अमाल मलिक का हैरान करने वाला दावा

संगीतकार अमाल मलिक ने दावा किया है कि अभिनेता कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत जैसी ही चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जहां कुछ निर्माता-निर्देशक उन्हें निशाना बना रहे हैं।

मुंबई - संगीतकार और गायक अमाल मलिक ने एक बार फिर फिल्म उद्योग के काले पक्ष की ओर ध्यान खींचा है। अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर मलिक ने हाल ही में मिर्ची प्लस के साथ साक्षात्कार में एक ऐसा खुलासा किया, जिसने बॉलीवुड के कामकाज के तौर-तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मलिक ने दावा किया कि लोकप्रिय अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय उन्हीं परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, जैसी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को अपने करियर के दौरान झेलनी पड़ी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बॉलीवुड के प्रभावशाली निर्माता-निर्देशक कार्तिक को निशाना बना रहे हैं और उन्हें फिल्मों से बाहर करने या उनका करियर रोकने के प्रयास कर रहे हैं। मलिक ने कहा कि यह व्यवहार सुशांत के मामले जैसा ही है, जिसमें इंडस्ट्री की अंदरूनी राजनीति ने उनकी मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाला था।

अपने बयान में मलिक ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन की ओर भी इशारा किया, जिसे 2020 में आत्महत्या करार दिया गया था, लेकिन जिसकी परिस्थितियों पर आज भी बहस जारी है। मलिक ने कहा कि सुशांत की मृत्यु के बाद ही आम लोगों को यह समझ में आया कि बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे कितना घना अंधकार छिपा है। उन्होंने कहा, “उससे पहले किसी को अंदाजा नहीं था कि यह इंडस्ट्री कितनी निर्दयी हो सकती है। कोई नहीं सोच सकता था कि कोई कलाकार खुद अपनी जान ले लेगा क्योंकि वह अकेला महसूस कर रहा है या उसे बार-बार नीचा दिखाया जा रहा है।” मलिक के अनुसार, यह घटना फिल्म जगत में प्रचलित प्रतिकूलताओं और गुटबाजी की भयावहता को उजागर करने वाली थी, जिसने लोगों को बॉलीवुड की वास्तविकता से परिचित कराया।

मलिक ने अपने साक्षात्कार में यह भी स्वीकार किया कि सुशांत की मौत को लेकर अभी भी कई सवाल हैं। कुछ लोग इसे हत्या मानते हैं तो कुछ इसे आत्महत्या। लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सच्चाई चाहे जो भी हो, एक प्रतिभाशाली कलाकार की जान गई और इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री का माहौल भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सुशांत के संघर्षों के समय लोग भले ही उनके बारे में अच्छी बातें कर रहे थे, लेकिन असल में उन्हें उतना समर्थन नहीं मिला जितना जरूरी था। उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत के निधन ने बॉलीवुड की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया और कई लोगों की इंडस्ट्री के प्रति राय बदल दी। मलिक ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि सुशांत के निधन से पहले लोग इस कदर बॉलीवुड से नाराज हुए होंगे। उनके जाने के बाद ही इंडस्ट्री के घिनौने पक्ष की पोल खुली।”

कार्तिक आर्यन की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए मलिक ने कहा कि अभिनेता पर भी उसी तरह का मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि शक्तिशाली समूह उन्हें साइन की गई फिल्मों से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ नकारात्मक खबरें फैलाने की साजिशें चल रही हैं। हालांकि मलिक ने उम्मीद जताई कि कार्तिक अपने परिवार और चाहने वालों के सहयोग से इन मुश्किलों का सामना कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “कार्तिक के पास मजबूत सपोर्ट सिस्टम है, इसलिए वह मुस्कुराते हुए सब झेल रहे हैं। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि ऐसे हालात किसी भी इंसान के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकते हैं।”

अमाल मलिक के इस साक्षात्कार ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री के भीतर मौजूद प्रतिद्वंद्विता, गुटबाजी और कलाकारों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव की गंभीरता को चर्चा में ला दिया है। उनका यह बयान इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और दर्शकों दोनों के लिए यह सोचने का विषय बन गया है कि कैसे भारतीय सिनेमा का यह चमकता हुआ संसार भीतर से कई बार कलाकारों के लिए कठिन और खतरनाक साबित हो सकता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS