लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय नई हलचल मच गई जब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया वाराणसी भाषण पर आपत्ति जताते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने शुक्रवार को गोमतीनगर, लखनऊ के थाने में एक औपचारिक शिकायत पत्र जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भेजा और मुख्यमंत्री पर गंभीर धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।
देखें पूरा विडियो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण पर घमासान, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज करने की मांग
शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा वाराणसी के बसंत महिला महाविद्यालय में दिए गए भाषण और उस भाषण के चुनिंदा हिस्सों, जिन्हें मुख्यमंत्री के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया (एक्स) अकाउंट पर साझा किया गया है, में कुछ ऐसे कथन हैं जो भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 197, 299 और 302 के तहत प्रथम दृष्टया आपराधिक कृत्य प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा कि इन बयानों में सामाजिक विभाजन और वर्गीय वैमनस्य को भड़काने का तत्व स्पष्ट रूप से मौजूद है।
अमिताभ ठाकुर ने इस संदर्भ में अपने शिकायत पत्र की प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी, लखनऊ पुलिस कमिश्नर और वाराणसी पुलिस कमिश्नर को भी भेजी है, ताकि संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा समुचित विधिक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि, विशेषकर पांच बार के सांसद और दो बार के मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर रह चुके व्यक्ति से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने शब्दों और सार्वजनिक वक्तव्यों में पूरी जिम्मेदारी और संयम का पालन करें।
उन्होंने जोर देकर कहा कि योगी आदित्यनाथ के स्तर से दिया गया यह भाषण केवल संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन ही नहीं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी प्रभावित कर सकता है। उन्होंने इसे जनहित से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू करने की मांग की है।
यह प्रकरण इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि अमिताभ ठाकुर स्वयं एक पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं और प्रशासनिक प्रक्रिया तथा विधिक प्रावधानों की गहरी समझ रखते हैं। वर्ष 2021 में जबरन सेवा निवृत्ति दिए जाने के बाद उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर मुखर भूमिका निभाई है और आजाद अधिकार सेना की स्थापना कर राज्य में सक्रिय राजनीति की राह पकड़ी है।
इस शिकायत के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है। सत्ताधारी दल की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री के बयानों की आलोचना शुरू कर दी है।
अब देखना होगा कि पुलिस इस शिकायत पर क्या रुख अपनाती है और प्रशासनिक स्तर पर क्या कार्रवाई होती है। परंतु यह स्पष्ट है कि अमिताभ ठाकुर द्वारा की गई यह शिकायत न सिर्फ कानूनी, बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी आने वाले दिनों में बहस का बड़ा विषय बन सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण पर घमासान, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज करने की मांग

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी में दिए गए भाषण पर आपत्ति जताते हुए, लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
Category: uttar pradesh politics varanasi
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर/ धारा मदर डेयरी ने वितरित किए छाते, समाजसेवियों और आमजन को मिला लाभ
मदर डेयरी के धारा ब्रांड ने रामनगर में छाते वितरित किए, जिसका नेतृत्व सेल्स ऑफिसर यू.बी. श्रीवास्तव ने किया, इस पहल का उद्देश्य कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता और सेवा भाव को दर्शाना था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 07:13 PM
-
वाराणसी: भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार, चेन व नकदी बरामद
वाराणसी में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से सोने की चेन, स्मार्टफोन और 120 रुपये नकद बरामद हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 07:04 PM
-
वाराणसी: रामनगर में एंटी करप्शन की छापेमारी, वीडीए के एई, जेई और संविदाकर्मी 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीडीए के एई, जेई और संविदाकर्मी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया, शिकायतकर्ता से मांगी थी 50 हजार की रिश्वत।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 06:58 PM
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण पर घमासान, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज करने की मांग
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी में दिए गए भाषण पर आपत्ति जताते हुए, लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 03:12 PM
-
नवाचार को नई उड़ान: भारत और UAE के बीच ऐतिहासिक समझौता, स्टार्टअप्स को मिलेगा ग्लोबल मंच
वाराणसी में यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल और बीएचयू के अटल इनक्यूबेशन सेंटर के बीच हुए समझौते से स्टार्टअप्स को मिलेगा वैश्विक मंच, नवाचार और उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा।
BY : Uday Kumar | 19 Jul 2025, 03:00 PM
-
दिल्ली: NIA अफसर को ठक-ठक गैंग ने बनाया शिकार, 95 हजार रुपये व लैपटॉप लेकर फरार
दिल्ली में ‘ठक-ठक गैंग’ ने एनआईए में तैनात आईपीएस अधिकारी को बुराड़ी फ्लाईओवर पर निशाना बनाया, 95 हजार रुपये और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए, पुलिस जांच जारी.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 02:30 PM
-
वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर विवाद, मंत्री एके शर्मा का भारी विरोध
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के प्रस्ताव पर विवाद गहरा गया, मंत्री एके शर्मा के दौरे पर स्थानीय लोगों और सेवायतों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें जल्द ही मंदिर से बाहर जाना पड़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 02:15 PM
-
2 अगस्त 2027: सदी का दुर्लभ सूर्य ग्रहण, 6 मिनट तक छाएगा अंधेरा
2 अगस्त 2027 को सदी का सबसे दुर्लभ सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें दिन में 6 मिनट तक अंधेरा छा जाएगा, यह खगोलीय घटना अटलांटिक महासागर से शुरू होकर यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व में दिखाई देगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 02:07 PM
-
लखनऊ: रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर गिरी, बाल-बाल बचे मजदूर
लखनऊ के विकास नगर में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार रिंग रोड पर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि बड़ा हादसा टल गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 01:49 PM
-
ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की आत्महत्या, दो शिक्षक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस छात्रा ज्योति ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में दो शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 01:40 PM