Sat, 18 Oct 2025 13:10:33 - By : Shubheksha vatsh
वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरी मीणा ने शुक्रवार को बेनियाबाग से दालमंडी और मैदागिन तक कई व्यस्ततम मार्गों और बाजारों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी और पटाखों की दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
शिवहरी मीणा ने कहा कि त्योहार के दौरान सड़क पर यातायात सुचारू और भीड़ नियंत्रण में रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया और निर्देशित किया कि प्रशासन द्वारा अनुमोदित स्थलों पर ही दुकानदार अपने स्टॉल लगाएं।
थानाध्यक्षों को पैदल गश्त, मोटर पेट्रोलिंग और नाइट डॉमिनेशन के माध्यम से अपराध और अव्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखने के निर्देश दिए गए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन और वॉच टावरों से निगरानी बढ़ाने के साथ महिला सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। प्रमुख बाजारों और पूजा स्थलों पर महिला पुलिस बल, एंटी-रोमियो स्क्वॉड और मिशन शक्ति टीमों की तैनाती की जाएगी। दीपावली और धनतेरस के समय यातायात डायवर्जन लागू किए जाने पर भी जोर दिया गया।
पटाखों की दुकानों के लिए अग्नि सुरक्षा मानकों और लाइसेंस शर्तों की समीक्षा की गई। विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि केवल कानूनी रूप से अनुमोदित पटाखे ही बेचे जाएं। पर्यावरण अनुकूल और कम ध्वनि वाले ग्रीन पटाखों को प्राथमिकता दी जाए। अवैध बिक्री, भंडारण और प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
इस निरीक्षण के दौरान लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटवाए गए। शिवहरी मीणा ने थानेदारों को नियमित निरीक्षण करने और दुकानदारों व व्यापारियों के साथ संवाद कर सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के निर्देश दिए।