वाराणसी में नशा तस्करों पर लेडी सिंघम का प्रहार, कोडिन सिंडिकेट के 5 शातिर गिरफ्तार

वाराणसी में एडीसीपी नीतू काद्दयान के नेतृत्व में वरुणा जोन पुलिस ने अंतरराज्यीय कोडिन सिरप गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया।

Sun, 28 Dec 2025 15:37:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: धर्मनगरी काशी को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ चल रहे पुलिस अभियान को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब वरुणा जोन पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। अपनी सख्त कार्यशैली और अपराधियों के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के चलते पुलिस महकमे और जनता के बीच 'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर एडीसीपी (ADCP) वरुणा जोन, नीतू काद्दयान के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है।
इस अभियान ने न केवल नशीली दवाओं के अवैध कारोबार की कमर तोड़ दी है, बल्कि समाज के दुश्मन बने तस्करों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले का खुलासा करते हुए एडीसीपी नीतू काद्दयान ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ दिनों से इस नेटवर्क के बारे में गोपनीय सूचनाएं मिल रही थीं। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के बाद यह पुष्टि हुई कि शहर के अलग-अलग इलाकों में नशीले कफ सिरप की बड़ी खेप खपाने की तैयारी चल रही है। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए एडीसीपी ने एक रणनीतिक जाल बिछाया, जिसमें वरुणा जोन के दो प्रमुख थानों की टीमों को विशेष निर्देश देकर मैदान में उतारा गया। पुलिस की इस घेराबंदी में तस्करों के पास भागने का कोई रास्ता नहीं बचा और कुल पांच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन सिरप बरामद किया गया है।

इस संयुक्त ऑपरेशन की सफलता में रोहनियां और सारनाथ पुलिस की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। रोहनियां थाना प्रभारी राजू सिंह ने अपनी टीम के साथ गजब की मुस्तैदी दिखाते हुए गिरोह के तीन प्रमुख सदस्यों को दबोचने में कामयाबी हासिल की, जो तस्करी के माल को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। वहीं, दूसरी ओर सारनाथ थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी और उनकी टीम ने सटीक इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो अन्य तस्करों को सलाखों के पीछे पहुँचाया। पुलिस की यह कार्रवाई इतनी त्वरित और गोपनीय थी कि अपराधियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। यह ऑपरेशन पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय और सटीक सूचना संकलन का एक बेहतरीन उदाहरण है।

एडीसीपी नीतू काद्दयान ने मीडिया से बात करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि नशा तस्कर दीमक की तरह समाज को खोखला कर रहे हैं और ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नेटवर्क के अन्य संपर्कों को भी खंगाला जा रहा है और जल्द ही इस चेन से जुड़े अन्य लोगों पर भी गाज गिर सकती है। 'लेडी सिंघम' के इस कड़े रुख से नशा माफियाओं में हड़कंप का माहौल है।

वहीं, स्थानीय नागरिकों और प्रबुद्ध जनों ने पुलिस की इस सक्रियता की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। वरुणा जोन पुलिस का यह कदम 'नशा मुक्त काशी' अभियान में एक मील का पत्थर साबित होगा, जिससे न केवल अपराध पर लगाम लगेगी बल्कि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में जाने से भी बचाया जा सकेगा।

वाराणसी: रामनगर में मन की बात बनी जन-मन की आवाज, लंच पर चर्चा के साथ गूंजा राष्ट्र निर्माण का संकल्प

वाराणसी: रामनगर-भाजपा किसान मोर्चा ने सहभोज संग सुनी मन की बात, टिफिन चर्चा से बढ़ा सौहार्द

वाराणसी में नशा तस्करों पर लेडी सिंघम का प्रहार, कोडिन सिंडिकेट के 5 शातिर गिरफ्तार

वाराणसी: रामनगर के भीटी में मन की बात के 129वें एपिसोड का हुआ भव्य आयोजन, महिला कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह

कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर खरगे ने इंदिरा भवन में फहराया तिरंगा, मोदी सरकार पर साधा निशाना