अंजलि और सारा तेंदुलकर ने काशी विश्वनाथ धाम में किए दर्शन, भव्यता देख हुईं प्रभावित

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन कर भव्यता की सराहना की।

Tue, 18 Nov 2025 10:28:51 - By : Garima Mishra

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर सोमवार को काशी पहुंचीं, जहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और पूजन किया। सुबह के समय मंदिर पहुंची मां बेटी को देखकर श्रद्धालुओं में उत्सुकता बढ़ गई, लेकिन दोनों ने पूरे समय सादगी के साथ श्रद्धा भाव से दर्शन किए। मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता और नए स्वरूप को देखा और कहा कि काशी अब पहले से कहीं अधिक भव्य और दिव्य दिखाई देती है। उनके अनुसार मंदिर का नया स्वरूप न केवल आकर्षक है बल्कि श्रद्धालुओं के लिए बेहद सुविधाजनक भी है।

मुख्य अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्रा ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराई और मां और बेटी दोनों को त्रिपुंड तिलक लगाकर मंगलकामनाएं दीं। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने उनका स्वागत किया और उन्हें रुद्राक्ष माला, अंगवस्त्रम और मंदिर की विशेष स्मृति वस्तु भेंट की। पूरे समय मंदिर प्रशासन के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे और दर्शन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी करने में मदद करते रहे। परिसर में दर्शन करने के दौरान उनके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त रखी गई, ताकि कोई भी भीड़भाड़ या व्यवधान न उत्पन्न हो।

दर्शन पूरा करने के बाद अंजलि और सारा मां अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने उतनी ही सहजता से प्रसाद ग्रहण किया जितना एक सामान्य श्रद्धालु करता है। फर्श पर बैठकर प्रसाद खाने के उनके भावपूर्ण तरीके ने आसपास मौजूद लोगों को प्रभावित किया। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि उनकी सरलता और विनम्रता उन्हें श्रद्धालुओं के बीच और भी प्रिय बनाती है। मां बेटी ने मंदिर परिसर में कुछ समय शांत वातावरण में बिताया और काशी की आध्यात्मिकता को महसूस किया।

पूरी यात्रा के दौरान प्रशासन ने उनका स्वागत किया और व्यवस्था की देखरेख की। काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ते दर्शनार्थियों के बीच अंजलि और सारा की यह यात्रा चर्चा का विषय बनी रही। दोनों ने अपने अनुभव को बेहद संतोषजनक बताया और काशी आने को आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण बताया।

लखनऊ में 69वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 13-17 दिसंबर तक होगा आयोजन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मतदाताओं से की अपील, वोटर लिस्ट में नाम जांचें

गोरखपुर: पति ने पत्नी और प्रेमी पर हमले का आरोप लगाया, जान से मारने की धमकी मिली

कानपुर के मामा तालाब को मिलेगी नई पहचान, शोधित जल से होगा पुनर्जीवन

वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, कंक्रीट मिक्सर पलटा, ड्राइवर-खलासी की मौत