Fri, 14 Nov 2025 10:48:15 - By : Shriti Chatterjee
महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार रात एक होटल में सेना के जवान रंजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की घटना ने उनके गांव कैथी में गहरा शोक फैला दिया है। रंजीत सिंह हाल ही में छुट्टी बिताकर अपने घर से ड्यूटी पर लौटे थे और घटना से कुछ घंटे पहले तक परिवार के साथ उनकी बातचीत पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली है, हालांकि मौत का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। जांच जारी है और स्थानीय पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के कैथी गांव के निवासी 32 वर्षीय रंजीत सिंह 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उनकी पोस्टिंग पुणे के बीईजी सेंटर में थी और वह दो दिन पहले ही गांव से लौटे थे। परिवार के अनुसार रंजीत हमेशा खुशमिजाज रहते थे और पूरी तैयारी के साथ ड्यूटी पर निकले थे। उनके अचानक निधन की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है और लोग परिवार के साथ सांत्वना में खड़े हैं।
रंजीत सिंह का विवाह 2023 में चंदौली जिले के धानापुर निवासी आकांक्षा सिंह से हुआ था। दंपति की छह माह की एक पुत्री है। रंजीत तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके पिता सूबेदार सिंह का निधन उनके बचपन में ही हो गया था। इसके बाद बड़े भाई संतोष सिंह ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली और रंजीत को सेना में भर्ती कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सेना की ओर से आवश्यक कानूनी और औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद पार्थिव शरीर को गांव के लिए रवाना कर दिया गया है। अनुमान है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे तक शव कैथी गांव पहुंचेगा। गांव में वातावरण बेहद शोकपूर्ण है और घर के बाहर लोगों की भीड़ लगातार जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि रंजीत के व्यक्तित्व में सादगी और सौम्यता थी और वह हर किसी से मिलकर बात करने वाले व्यक्ति थे।
जवान रंजीत सिंह का अंतिम संस्कार कैथी स्थित कुटी घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे। परिवार न्यायिक जांच की प्रतीक्षा कर रहा है ताकि मौत की सही वजह सामने आ सके और सभी सवालों के उत्तर मिल सकें।