Wed, 12 Nov 2025 13:03:52 - By : Yash Agrawal
दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। मंगलवार को ATS ने लखनऊ के लालबाग क्षेत्र स्थित खंदारी बाजार में डॉक्टर शाहीन शाहिद के घर पर छापा मारा। शाहीन को सोमवार को फरीदाबाद से जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह डॉक्टर मुजम्मिल शकील की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है, जिसे हाल ही में AK47, पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया था।
सूत्रों के अनुसार, शाहीन शाहिद भारत में जैश ए मोहम्मद के महिला विंग की हेड बताई जा रही है। वह पहले कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता रह चुकी है। साल 2015 में उसका पति जफर आयात से तलाक हो गया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी संलिप्तता को लेकर जांच एजेंसियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
ATS और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम मंगलवार दोपहर शाहीन के घर पहुंची। छापेमारी के समय शाहीन के पिता सईद अंसारी घर पर मौजूद थे। टीम ने घर के हर कोने की तलाशी ली और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। छापेमारी के दौरान लखनऊ पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
इसके पहले मड़ियांव थाना क्षेत्र में शाहीन के भाई डॉ. परवेज अंसारी के घर पर भी तीन घंटे तक छापेमारी चली। जब टीम पहुंची तो घर पर ताला बंद था, जिसे तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। तलाशी में पुलिस को कई अहम दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, कार और बाइक मिली हैं, जिनकी जांच जारी है। कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास लगा हुआ है और यह सहारनपुर से खरीदी गई बताई जा रही है।
डॉ. परवेज लखनऊ की इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन उन्होंने एक हफ्ते पहले ही इस्तीफा दे दिया था। उनकी एक क्लिनिक सहारनपुर के देहरादून चौक पर भी है। पूछताछ के बाद ATS ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब शाहीन और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क के देश के कई हिस्सों से संबंध हो सकते हैं।