दिल्ली ब्लास्ट जांच में लखनऊ में बड़ा एक्शन, एटीएस ने डॉक्टर परवेज के घर छापा मारा

दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में एटीएस ने लखनऊ में डॉक्टर परवेज अंसारी के घर छापेमारी कर लैपटॉप जब्त किया और परिवार से पूछताछ की।

Wed, 12 Nov 2025 15:12:42 - By : Garima Mishra

दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में एटीएस ने एक और अहम कार्रवाई की है। मंगलवार को लखनऊ स्थित आईआईएम रोड पर रहने वाले डॉ. परवेज अहमद अंसारी के घर पर एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। टीम ने घर की तलाशी ली और परवेज के पिता सईद अंसारी और भाई मोहम्मद शोएब से पूछताछ की। इस दौरान जांच अधिकारियों को घर से एक लैपटॉप मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

पूछताछ के बाद मोहम्मद शोएब ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तलाशी के दौरान एटीएस ने सामान्य सवाल पूछे और किसी भी तरह की सख्ती या दबाव नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया शांति और संयम के साथ पूरी की। शोएब ने बताया कि उनके पिता से भी पूछताछ हुई, लेकिन किसी बयान के लिए बाध्य नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि हमारे परिवार का नाम इस तरह के मामले में आ सकता है।

जांच एजेंसियों की कार्रवाई डॉ. परवेज के नाम सामने आने के बाद शुरू हुई। जानकारी के अनुसार, दिल्ली धमाके में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल की कार से एके 47 राइफल बरामद हुई थी। पूछताछ में मुजम्मिल ने डॉ. शाहीन का नाम लिया, जिसके बाद शाहीन को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच में यह भी सामने आया कि शाहीन अपने भाई डॉ. परवेज से संपर्क में थी। इसी कड़ी में एटीएस ने परवेज के लखनऊ स्थित घर की तलाशी ली।

मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जब टीम वहां पहुंची, तो घर पर ताला लगा था। इसके बाद टीम ने लॉक तोड़कर तलाशी शुरू की। एटीएस अधिकारियों ने घर के हर हिस्से की जांच की और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कब्जे में लिया। फिलहाल जब्त किए गए लैपटॉप और दस्तावेजों की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि इस केस से जुड़ी संभावित कड़ियों को उजागर किया जा सके।

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल जांच जारी है और किसी भी व्यक्ति के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एटीएस सूत्रों ने बताया कि इस केस से जुड़ी सभी गतिविधियों पर केंद्रीय एजेंसियां भी नजर रख रही हैं।

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सुरक्षा सुदृढ़, दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद रेलवे अलर्ट

यूपी बोर्ड 2026 परीक्षा केंद्र चयन मेरिट आधार पर होगा, 18 फरवरी से परीक्षाएं

दिल्ली में हुए धमाके का असर अयोध्या में, रामनगरी में बढ़ाई गई सुरक्षा और चौकसी

अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां चरम पर, पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण

वाराणसी: हरहुआ क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक, प्रशासन निष्क्रिय