आजमगढ़: मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, चेन स्नैचिंग का आरोपी पकड़ा गया

आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में वांछित शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया, जिसके पास से लूटी गई चेन व हथियार बरामद हुए हैं।

Fri, 14 Nov 2025 13:25:54 - By : Shriti Chatterjee

आजमगढ पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जिले की सिधारी थाना पुलिस ने लूट की घटना में लंबे समय से वांछित चल रहे एक शातिर लुटेरे को शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी अपने बिहार निवासी साथी के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस टीम ने मौके से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, लूटी गई सोने की चेन, एक मोबाइल फोन और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

यह मामला तीन नवंबर की उस घटना से जुड़ा है जिसमें थाना सिधारी क्षेत्र के पल्हनी में एक महिला से सोने की चेन छीन ली गई थी। घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल एक लुटेरा लूटी गई चेन और असलहे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिहार की ओर भागने वाला है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने इटौरा नहर पटरी करनपुर पुल के पास चेकिंग शुरू कर दी।

कुछ देर बाद एक युवक काले लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया लेकिन युवक ने मौके से भागने की कोशिश की और फिसलकर गिर पड़ा। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, हालांकि एसआई धर्मेंद्र शर्मा बाल बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ डिम्पल निवासी ग्राम सेठवल थाना रानी का सराय के रूप में हुई है। थाना प्रभारी सिधारी के अनुसार राजकुमार शातिर अपराधी है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। उसने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने खगड़िया बिहार निवासी अपने साथी पिंकेश के साथ मिलकर पल्हनी में महिला से चेन की लूट की थी। वह चोरी छिपे लूटी गई चेन के विभाजन के लिए बाइक से बिहार जा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस अब दूसरे आरोपी की तलाश तेज कर रही है और पूरे गैंग की गतिविधियों की जांच की जा रही है।

योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, कुसुम योजना के तहत सोलर पंपों का लक्ष्य पूरा होगा

भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का लखनऊ में सम्मान, सीएम योगी से मुलाकात

कानपुर सागर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

जौनपुर कांग्रेस ने दिल्ली बम ब्लास्ट के मृतकों को श्रद्धांजलि देने निकाला कैंडल मार्च

बिहार चुनाव 2025 में भाजपा गठबंधन की जीत पर कानपुर में जोरदार जश्न