Wed, 19 Nov 2025 23:41:00 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
बलिया: शराब तस्करी से जुड़े मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है। गोपाल नगर चौकी प्रभारी और शराब तस्करों के बीच कथित व्हाट्सएप चैट तथा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर गोपाल नगर चौकी प्रभारी समेत पूरे चौकी स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं थाना प्रभारी रेवती की भूमिका की जांच एएसपी द्वारा की जा रही है।
इस पूरे विवाद ने तब तूल पकड़ा जब स्थानीय मीडिया ने खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया। बताया जाता है कि बिहार बॉर्डर से सटे रेवती थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चौकी के पास सरयू नदी के रास्ते शराब की तस्करी लंबे समय से होती रही है। वायरल चैट में चौकी प्रभारी और तस्करों के बीच कथित बातचीत सामने आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि तस्करी के इस नेटवर्क में पुलिस की मिलीभगत का संदेह गहरा गया है।
मामले का संज्ञान मिलते ही क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैशी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभेन्द्र सिंह और उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर सभी को निलंबित करने का आदेश जारी हुआ। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि चौकी के स्तर पर शराब तस्करों को संरक्षण मिलने के संकेत मिले हैं, जिससे प्रशासन और उच्चाधिकारियों की चिंता और बढ़ गई।
वहीं थाना प्रभारी रेवती की संलिप्तता की संभावना को देखते हुए उनकी भूमिका की विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर को सौंपी गई है। एएसपी स्तर की यह जांच यह तय करेगी कि क्या तस्करी के इस पूरे नेटवर्क में थाने के उच्च स्तर तक की कोई मिलीभगत रही है या नहीं।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अब कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस विभाग के भीतर भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े मामलों पर कठोर कदम उठाने का यह निर्णय स्थानीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों में इसी तत्परता से कार्रवाई होती रही, तो सरयू नदी के रास्ते होने वाली लंबे समय से चल रही शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा।
जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे संभव माने जा रहे हैं।