वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील

बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भीड़ के मद्देनजर भक्तों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Mon, 29 Dec 2025 12:53:12 - By : Palak Yadav

वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ने के बीच मंदिर प्रबंधन ने देशभर के भक्तों से विशेष अपील जारी की है। प्रबंधन का कहना है कि 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक मंदिर में भीड़ का दबाव अत्यधिक रहेगा। नववर्ष के अवसर पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए सभी से अनुरोध किया गया है कि वे भीड़ का आकलन कर ही वृंदावन आने का निर्णय लें। मंदिर प्रशासन का मानना है कि इस अवधि में अत्यधिक भीड़ होने से दर्शन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है और श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने रविवार की शाम विस्तृत गाइडलाइन जारी करते हुए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक वृंदावन आने से यथासंभव परहेज किया जाए। विशेष रूप से दिव्यांग बीमार बुजुर्ग छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भीड़ के दौरान मंदिर लाने से बचने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे कीमती आभूषण पहनकर न आएं और किसी भी प्रकार का बैग या अतिरिक्त सामान अपने साथ मंदिर परिसर में न लाएं।

मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर यह भी स्पष्ट किया है कि श्रद्धालु केवल स्थापित जूताघरों में ही जूते उतारें और निर्धारित मार्ग से ही मंदिर की ओर बढ़ें। प्रवेश और निकास के लिए तय किए गए रास्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर में जारी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से दी जाने वाली सूचनाओं का पालन करने की अपील की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

भीड़ के बीच बिछड़ने की आशंका को देखते हुए प्रबंधन ने एक महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया है। श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे अपने स्वजनों की जेब में नाम पता और मोबाइल नंबर लिखी हुई पर्ची अवश्य रखें। इससे किसी के अलग हो जाने की स्थिति में उसे आसानी से परिजनों से मिलाया जा सकेगा। मंदिर प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन को ध्यान में रखकर की जा रही हैं और सभी से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।

वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित

वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील

वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल

वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई

वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर