वाराणसी: रामनगर के भीटी में मन की बात के 129वें एपिसोड का हुआ भव्य आयोजन, महिला कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह

वाराणसी के रामनगर में भाजपा नेत्री अमृता दुबे ने 'मन की बात' का 129वां एपिसोड आयोजित किया, कड़ाके की ठंड में भी मातृशक्ति का उत्साह दिखा।

Sun, 28 Dec 2025 15:10:04 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी/रामनगर: साल 2025 के अंतिम रविवार को जब पूरा देश नए वर्ष के स्वागत की तैयारियों में जुटा था, तब काशी के रामनगर स्थित भीटी क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम और संगठन के प्रति समर्पण की एक अनूठी तस्वीर देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 129वें एपिसोड को सुनने के लिए बूथ संख्या 396 पर एक भव्य आयोजन किया गया। भाजपा नेत्री अमृता दुबे के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद मातृशक्ति और पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अमृता दुबे ने प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रामनगर मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता संजय वाल्मीकि की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया।

विकसित भारत की संकल्पना और मातृशक्ति की भागीदारी
कार्यक्रम का वातावरण पूरी तरह से मोदीमय नजर आया। अमृता दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि "प्रधानमंत्री जी का हर शब्द हम कार्यकर्ताओं के लिए किसी मंत्र से कम नहीं है। आज जब हम साल 2025 की विदाई और 2026 के आगमन की दहलीज पर खड़े हैं, तो मोदी जी ने जिस तरह से देश की उपलब्धियों का लेखा-जोखा रखा है, वह हमें गर्व की अनुभूति कराता है। बूथ संख्या 396 पर आज जिस तरह से बहनों और माताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, वह इस बात का प्रमाण है कि आधी आबादी अब मूक दर्शक नहीं, बल्कि विकसित भारत की सक्रिय भागीदार है।"

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "बूथ स्तर पर ऐसे आयोजन ही भाजपा की असली ताकत हैं। प्रधानमंत्री जी ने आज खेल, विज्ञान और सुरक्षा के मोर्चे पर भारत की जो तस्वीर पेश की है, उसे हमें घर-घर तक ले जाना है। 'मन की बात' केवल संवाद नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है जो हम सभी को एक सूत्र में पिरोता है।"

'ऑपरेशन सिंदूर' पर नाजिया खान की भावुक प्रतिक्रिया
कार्यक्रम के दौरान सबसे भावुक और जोश भरा क्षण तब आया जब प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा से जुड़े 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित नाजिया खान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा कर आज हर देशवासी का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है। यह केवल दुश्मनों को जवाब नहीं था, बल्कि दुनिया को यह संदेश था कि भारत अपनी अस्मिता और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। मोदी जी की यह बात दिल को छू गई कि संकट के समय कैसे पूरा देश एक साथ खड़ा हो जाता है।"

2025 की उपलब्धियों का विहंगम दृश्य
प्रधानमंत्री ने अपने 129वें एपिसोड में वर्ष 2025 को भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों का वर्ष बताया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन पलों का स्वागत किया जब पीएम ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी जीत और महिला क्रिकेट टीम के पहले विश्व कप विजय का जिक्र किया। साथ ही, नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की टी-20 विश्व कप जीत और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के स्पेस स्टेशन पहुँचने की घटना ने सभी का मन मोह लिया। प्रयागराज के महाकुंभ की भव्यता और भारत में चीतों की बढ़ती संख्या (30 के पार) जैसी बातों ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण और संस्कृति के प्रति जागरूक किया।

इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
आयोजन की सफलता में क्षेत्र की महिलाओं की भूमिका अग्रणी रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राखी कुमारी, निक्की सिंह, सरोज सिंह पटेल, नेहा मिश्रा, कश्मीरा यादव, सरिता मिश्रा, किरण यादव, सोनम सिंह, और शबनम खान ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से भारत माता के जयघोष और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ, जिसके बाद सभी ने नए साल में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

वाराणसी: रामनगर में मन की बात बनी जन-मन की आवाज, लंच पर चर्चा के साथ गूंजा राष्ट्र निर्माण का संकल्प

वाराणसी: रामनगर-भाजपा किसान मोर्चा ने सहभोज संग सुनी मन की बात, टिफिन चर्चा से बढ़ा सौहार्द

वाराणसी में नशा तस्करों पर लेडी सिंघम का प्रहार, कोडिन सिंडिकेट के 5 शातिर गिरफ्तार

वाराणसी: रामनगर के भीटी में मन की बात के 129वें एपिसोड का हुआ भव्य आयोजन, महिला कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह

कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर खरगे ने इंदिरा भवन में फहराया तिरंगा, मोदी सरकार पर साधा निशाना