Sat, 20 Dec 2025 21:15:42 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: रामनगर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर के दो वार्डों, पुराना रामनगर और रामपुर में कुल ₹44.76 लाख की लागत से चार मार्ग निर्माण एवं जल निकासी परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। इन कार्यों से स्थानीय नागरिकों को बेहतर आवागमन, जलभराव से राहत और स्वच्छ परिवेश मिलने की उम्मीद है।
शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत पुराना रामनगर वार्ड से हुई, जहां सुचित पाठक के आवास से रामजी यादव के आवास होते हुए चंद्रिका यादव के आवास तक 250 मीटर लंबा इंटरलॉकिंग मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना पर ₹22.01 लाख की लागत आएगी। शिलान्यास का पूजन वरिष्ठ नागरिक प्यारे लाल मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रितेश पाल ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण सुचित पाठक एवं सृजन अविनाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इसके बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव रामपुर वार्ड पहुंचे, जहां बब्बन मिश्र के आवास से श्रीमती कविता ओझा के आवास तक 110 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। ₹13.16 लाख की लागत से होने वाले इस कार्य का पूजन वरिष्ठ नागरिक सदानंद द्वारा कराया गया। पार्षद लल्लन सोनकर ने नारियल फोड़ा और शिलापट्ट का अनावरण शिवांग सिन्हा एवं गोविंद मौर्य ने संयुक्त रूप से किया।
इसी क्रम में रामपुर वार्ड में ही कल्लू कन्नौजिया के आवास से नितेश त्रिपाठी के आवास तक 80 मीटर जल निकासी एवं इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी अनुमानित लागत ₹9.59 लाख है। इस कार्य का पूजन वरिष्ठ नागरिक कल्लू कन्नौजिया ने कराया। नारियल फोड़ने का कार्य अशोक जायसवाल ने किया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण जय सिंह चौहान एवं राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर आत्मीय अभिनंदन किया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण और जनसमर्थन से भरपूर बना दिया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि रामनगर के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, नाली, जल निकासी और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि “क्षेत्र की जनता को लंबे समय से बेहतर सड़कों और जलभराव की समस्या से निजात की आवश्यकता थी। इन योजनाओं के पूरा होने से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि बरसात के मौसम में जलजमाव की परेशानी भी काफी हद तक दूर होगी। विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी योजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होंगी।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई तस्वीर उभर रही है, जिसमें हर वार्ड और हर गली तक सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। विधायक ने स्थानीय नागरिकों से निर्माण कार्यों में सहयोग और निगरानी की भी अपील की।
इस अवसर पर पार्षद लल्लन सोनकर, मनोज यादव, अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल, रितेश राय, अनुपम गुप्ता, राजकुमार सिंह, गोविंद मौर्य, राहुल कसेरा, भईया लाल सोनकर, अविनाश सिंह, विनोद, धीरेन्द्र सिंह, विवेक पटेल, जवाहर लाल यादव, शिवांग सिंहा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम पूरे उत्साह, पारदर्शिता और विकास के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।