चंदौली: मूसलधार बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दुःखद मौत

चंदौली के बुधवार गांव में भारी बारिश के कारण कच्चा मकान ढहने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई।

Sat, 09 Aug 2025 20:01:38 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवार गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के बीच गांव का एक कच्चा मकान अचानक भर-भराकर गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि मकान में सो रहे पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव के निवासी 65 वर्षीय शिव मूरत और उनके 40 वर्षीय पुत्र जय हिंद के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा देर रात करीब दो बजे के आसपास हुआ, जब बारिश तेज़ी से हो रही थी और चारों ओर घना अंधेरा छाया हुआ था। अचानक तेज धमाके के साथ मकान गिरने से वहां मौजूद पूरा परिवार मलबे में दब गया। घर में मौजूद अन्य लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल हो गए, लेकिन शिव मूरत और जय हिंद भारी मलबे के नीचे फंस गए।

घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग टॉर्च और लालटेन लेकर मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी और ईंटों का मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। हादसे की सूचना मिलते ही बबुरी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, सूर्य मुनि तिवारी, संतोष कुमार गुप्ता और सीपीएम नेता गलाब चंद्र सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को तुरंत आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया पक्का मकान उपलब्ध कराने की मांग की। गांव के लोगों का कहना है कि शिव मूरत और जय हिंद दोनों ही मेहनतकश और सरल स्वभाव के लोग थे, जिनकी अचानक मौत से पूरा गांव स्तब्ध और गमगीन है। यह घटना न केवल गांव के लिए गहरा आघात है बल्कि इसने ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों की जर्जर स्थिति और लगातार हो रही भारी बारिश से बढ़ते खतरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है। अब गांव के लोग प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि किसी और परिवार को ऐसी त्रासदी का सामना न करना पड़े।

बीएचयू में व्यावसायिक अध्ययन, पर्यटन केंद्र व योग एमए कोर्स की होगी शुरुआत

ज्ञानवापी वजूखाना केस: कपड़ों के बदलाव पर सुनवाई टली, अगली तारीख 13 अक्टूबर

वाराणसी: 15 हजार छात्रों को मिली 3.27 करोड़ छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने किया वितरण

शारदीय नवरात्र षष्ठी पर विंध्याचल धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, वातावरण भक्तिमय

वाराणसी: भेलूपुर थाने में रंगदारी व सूदखोरी का मामला दर्ज, ढाई करोड़ वसूलने का आरोप