Wed, 03 Dec 2025 11:45:21 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी में काशी तमिल संगमम के पहले दिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक गंभीर चूक सामने आई, जिसने पूरे आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मंगलवार को नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे. हजारों की भीड़ के बीच माहौल सामान्य चल रहा था, तभी अचानक एक युवक तेज आवाज में चिल्लाते हुए भीड़ को चीरकर मंच की ओर दौड़ पड़ा. कुछ सेकंड के लिए वहां मौजूद लोग सकते में आ गए क्योंकि घटना इतनी अचानक हुई कि सुरक्षाकर्मियों को प्रतिक्रिया देने में थोड़ी देर लग गई.
युवक की हरकत देखते ही वहां तैनात कमांडो तुरंत हरकत में आए और स्थिति को संभालते हुए उसे मंच तक पहुंचने से पहले ही घेरकर पकड़ लिया. युवक के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, इसलिए कमांडो ने उसे निहत्थे पकड़ना ही सुरक्षित समझा. करीब तीन से चार मिनट की मशक्कत के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मामले की समीक्षा शुरू कर दी और मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी गई.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक की पहचान चौबेपुर कस्बा निवासी जोगिंदर गुप्ता के रूप में हुई है, जो वाराणसी सिटी स्टेशन पर पानी बेचने का काम करता है. घटना के समय वह नशे में था और पूछताछ के दौरान उसके व्यवहार से यह भी स्पष्ट हुआ कि वह मानसिक तनाव से गुजर रहा है. एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि प्राथमिक मेडिकल जांच में उसकी मानसिक स्थिति अस्थिर पाई गई. डॉक्टरों ने उसे मानसिक चिकित्सालय भेजने की सलाह दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
जोगिंदर की मां कुसुम देवी भी चौबेपुर से वाराणसी पहुंचीं और उन्होंने बताया कि उनका बेटा काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह पहले भी अस्पताल से इलाज अधूरा छोड़ने को मजबूर हो गए थे. परिवार ने बताया कि लंबे समय से वह तनाव, नशे की लत और अस्थिर मानसिक स्थिति से जूझ रहा है, जो इस घटना की एक महत्वपूर्ण वजह के रूप में सामने आई है.
घटना के बाद पूरे कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को दोबारा जांचा गया और आने वाले दिनों के आयोजनों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा परतों को शामिल किया गया है. काशी तमिल संगमम के पहले दिन हुई इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को फिर से सतर्क कर दिया है और आने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा प्रबंधन को और मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है.