भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का लखनऊ में सम्मान, सीएम योगी से मुलाकात

महिला विश्व कप विजेता भारतीय टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा का लखनऊ में भव्य सम्मान हुआ, सीएम योगी से भी मिलीं.

Fri, 14 Nov 2025 15:38:31 - By : Tanishka upadhyay

महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा का पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। आगरा में उनका भव्य अभिनंदन होने के बाद शुक्रवार को लखनऊ में भी लोगों ने उन्हें खुलकर आशीर्वाद दिया। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाली दीप्ति शर्मा अब उत्तर प्रदेश पुलिस में उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त हो चुकी हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।

लखनऊ पहुंचने पर दीप्ति पहले पुलिस मुख्यालय गईं जहां उन्होंने डीजीपी राजीव कृष्णा से सौजन्य भेंट की। इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुईं और विश्व कप अभियान से लेकर अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन तक कई मुद्दों पर चर्चा की। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनसे भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दीप्ति के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे और सभी ने मुख्यमंत्री के खिलाड़ियों के लिए की जा रही पहलों की सराहना की। दीप्ति ने कहा कि उन्हें प्रदेश से जो सम्मान मिला है वह उनके लिए बेहद गर्व का विषय है और पुलिस में डीएसपी की जिम्मेदारी मिलने से उनका परिवार भी बेहद खुश है क्योंकि यह उनका पुराना सपना था। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए उनसे जो भी जिम्मेदारी मांगी जाएगी, वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी।

पुलिस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दीप्ति ने बताया कि भारत की मेजबानी में हुए महिला विश्व कप के दौरान टीम का उत्साह शीर्ष पर था। उन्होंने कहा कि यह आयोजन चार वर्ष में एक बार आता है और इसे जीतने का लक्ष्य टीम की प्राथमिकता था। लीग चरण में लगातार तीन मैच हारना मुश्किल दौर था, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं खोई और वापसी की। उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल पूरी प्रतियोगिता का सबसे बड़ा मुकाबला था क्योंकि सात बार की चैंपियन टीम के खिलाफ उतरना आसान नहीं था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास बरकरार रखा और शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भी भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर बात करते हुए दीप्ति ने कहा कि उन्होंने विश्व कप के लिए काफी तैयारी की थी और टीम मैनेजमेंट ने उन पर पूरा विश्वास जताया जिसने उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है और वे इस पल को जीवन भर याद रखेंगी। हालांकि उनके अनुसार सबसे महत्वपूर्ण टीम की जीत थी क्योंकि यही असली लक्ष्य था।

दीप्ति ने देश भर की लड़कियों को खेलों में आगे आने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि सफलता का रास्ता तभी बनता है जब कोई अपने लक्ष्य को स्पष्ट करके मेहनत के साथ उसकी ओर बढ़े। उन्होंने कहा कि खेलों में लड़कियों को आगे लाने में अभिभावकों की भूमिका सबसे अहम होती है और हर माता पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें ताकि वे अपनी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ सकें।

टीम की प्रधानमंत्री से मुलाकात को दीप्ति ने बेहद यादगार बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सहजता से टीम के साथ समय बिताया और महत्वपूर्ण सलाह दी। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया कि वे आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करते रहें ताकि देश को और अधिक उपलब्धियां मिल सकें और टीम को फिर ऐसे ही अवसर मिलें।

उत्तर प्रदेश में दीप्ति के स्वागत समारोह ने यह संदेश दिया कि राज्य अपने खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर गर्व करता है और ऐसी सफलताएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनती रहेंगी।

वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित

वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील

वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल

वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई

वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर