कानपुर सागर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

कानपुर सागर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार फैक्ट्रीकर्मी को कुचला, अवध कुमार की मौके पर मौत, चालक फरार।

Fri, 14 Nov 2025 15:27:39 - By : Tanishka upadhyay

कानपुर सागर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई। साढ गोपालपुर से राशन लेकर लौट रहे बाइक सवार अवध कुमार पर बिनगवां मौरंगमंडी के पास तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि अवध कुमार अपनी बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान डंपर चालक ने रुकने के बजाय तेजी से वाहन आगे बढ़ाया और भागने की कोशिश में उन्हें कुचल दिया। हादसे में अवध कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद सेन पश्चिमपारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजन को हादसे की जानकारी दी गई तो घर में मातम पसर गया। परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और घटना के आसपास के मार्गों की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि डंपर को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

मृतक अवध कुमार साढ गोपालपुर के करचुली गांव के निवासी थे और दादा नगर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार की जिम्मेदारी निभाने के लिए वे अपनी बेटी प्रियांशी और बेटे दिव्यांश की पढ़ाई के चलते गुजैनी के किराए के मकान में रहते थे। उनकी पत्नी रामादेवी अभी भी गांव में ही रहती है और परिवार का खर्च संभालने के लिए अवध ही मुख्य सहारा थे। उनकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

बेटी प्रियांशी ने बताया कि पिता हर सप्ताह गांव से राशन लेकर लौटते थे और यह उनका नियमित कार्यक्रम था। गुरुवार शाम भी वे गांव गए थे और शुक्रवार सुबह राशन लेकर वापस लौट रहे थे। जब वे बिनगवां के पास हाईवे पर पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे सड़क पर गिर गए। प्रियांशी ने कहा कि जिस तरह से चालक ने उन्हें कुचला और भाग निकला, उससे साफ है कि वह लापरवाही से वाहन चला रहा था और टक्कर के बाद रुकने की कोई कोशिश नहीं की।

सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और मौके से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि डंपर के नंबर और चालक की पहचान की जा सके। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की लापरवाह ड्राइविंग न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि निर्दोष लोगों की जान के लिए गंभीर खतरा भी बन जाती है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित

वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील

वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल

वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई

वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर