Fri, 05 Sep 2025 15:22:21 - By : Shriti Chatterjee
आजमगढ़ जिले के माहुल नगर में गुरुवार देर शाम हुई चोरी की वारदात ने लोगों को चौंका दिया। खान चौक स्थित एक सर्राफा दुकान से 9 ग्राम का सोने का हार चोरी हो गया। चोरों ने दुकान पर मौजूद भीड़ का फायदा उठाया और वारदात को अंजाम देकर बिना नंबर की स्कूटी से भाग निकले। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार माहुल के सोमवारी बाजार निवासी रत्नेश सेठ की खान चौक पर सर्राफा दुकान है। गुरुवार को एक युवक और एक महिला बिना नंबर की स्कूटी से दुकान पर पहुंचे। वे अन्य ग्राहकों की तरह दुकान में बैठ गए। उस समय रत्नेश एक महिला ग्राहक को हार दिखा रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर उन दोनों ने काउंटर पर रखा 9 ग्राम का सोने का हार उठा लिया और तेज़ी से स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए।
कुछ ही देर बाद जब रत्नेश ने काउंटर की जांच की तो हार गायब मिला। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत दुकान का सीसीटीवी फुटेज देखा तो पूरी वारदात उसमें दर्ज थी। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना माहुल चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज की मदद से चोरों की पहचान और तलाश शुरू कर दी।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी में साफ तौर पर आरोपियों की हरकत दिखाई दे रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में चिंता का माहौल है और सभी दुकानदारों ने सतर्क रहने की अपील की है।