Wed, 19 Nov 2025 13:02:29 - By : Garima Mishra
गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम मुफ्तीपुर कुम्हार टोली उस समय दहशत में आ गया जब एक घर से अचानक आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। रोज की तरह शांत माहौल कुछ ही मिनटों में अफरातफरी में बदल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुन्ना लाल शर्मा के मकान के भूतल से पहले धुआं निकला और फिर तेज आग फैल गई। मुन्ना लाल गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि आसपास के घरों को भी खतरा पैदा हो गया। लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर हटे और आग बुझाने में मदद करने लगे। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। अधिकारियों ने बताया कि समय रहते टीम पहुंच गई, नहीं तो नुकसान और बढ़ सकता था।
प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी। बताया जा रहा है कि मुन्नालाल वर्मा पेंट का कारोबार करते हैं और घर में बड़ी मात्रा में पेंट रखा था। आग लगने पर ज्वलनशील सामग्री ने तेजी से लपटों को बढ़ा दिया। फिलहाल अधिकारी विस्तृत जांच कर रहे हैं और लोगों से अपील की है कि वे अपने घर की वायरिंग और मीटर की नियमित जांच जरूर कराएं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इसी दिन शाम को शहर के गोलघर स्थित चटोरी गली में भी एक अन्य आग की घटना हुई। यहां मुरादाबादी चिकन कॉर्नर के पास पड़े कचरे में वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी से आग भड़क गई। कुछ ही देर में पास की दुकान में रखा सामान जलने लगा। दमकल टीम ने तुरंत पहुंचकर आग बुझाई और गनीमत रही कि किसी की जान को खतरा नहीं हुआ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि दोनों स्थानों पर तेज कार्रवाई की गई और किसी भी तरह की बड़ी जनहानि को टाल लिया गया। उन्होंने कहा कि वेल्डिंग या बिजली के काम के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी है क्योंकि छोटी सी चिंगारी बड़ा हादसा पैदा कर सकती है।