गोरखपुर: दुर्गा बाड़ी में शारदीय उत्सव का आगाज, डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बिखेरी भजन की छटा

गोरखपुर में बंगाली समिति द्वारा आयोजित शारदीय उत्सव का भक्तिमय आगाज़ हुआ, जिसमें डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने भजन प्रस्तुत किए और विधायक प्रदीप शुक्ला भी शामिल हुए।

Mon, 29 Sep 2025 20:12:52 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

गोरखपुर: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर बंगाली समिति द्वारा दुर्गा बाड़ी परिसर में आयोजित भव्य शारदीय उत्सव का आगाज़ भक्तिमय वातावरण में हुआ। रविवार की शाम पूरे प्रांगण में भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने अपनी स्वर लहरियों से ऐसा भक्तिरस घोला कि पूरा परिसर "जय माता दी" के उद्घोष से गूंज उठा।

शाम ढलते ही मां दुर्गा की आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद जैसे ही भजन गायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने अपने भजनों की प्रस्तुति आरंभ की, वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया। उनके साथ मंच पर सहयोगी कलाकारों में उमेश मिश्रा, हृदया त्रिपाठी, कीर्तन त्रिपाठी, पंडित त्रिपुरारी मिश्र, अरुण पांडेय, मोहम्मद शकील और रवींद्र कुमार ने संगत करते हुए कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। एक के बाद एक प्रस्तुत किए गए भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बंगाली समिति के संरक्षक डॉ. रूप कुमार बनर्जी, अशोक देव नीलू, दीपक चक्रवर्ती एवं समिति के सभी पदाधिकारियों का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि मां की कृपा से ही ऐसे अवसर पर भक्तों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजनवां के विधायक माननीय प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम गोरखपुर के उप सभापति पवन त्रिपाठी और पूर्व उप सभापति अनुज ऋषि मोहन वर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्धजन शामिल हुए। सभी ने संयुक्त रूप से इस आयोजन की भव्यता और समिति की सराहना की।

कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। कोई मां की आराधना में लीन था, तो कोई भजनों की धुन पर झूम रहा था। हर ओर भक्ति और आस्था का अनोखा संगम दिखाई दे रहा था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में उत्साह और श्रद्धा की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

दुर्गा बाड़ी का यह आयोजन केवल एक धार्मिक पर्व नहीं बल्कि गोरखपुर की सांस्कृतिक धरोहर भी है, जहां वर्षों से शारदीय नवरात्र महोत्सव समाज को एक सूत्र में बांधने और भक्ति की गंगा बहाने का कार्य करता आ रहा है। इस वर्ष का आरंभ जिस भव्यता और श्रद्धा से हुआ है, उसने पूरे शहर को भक्तिरस में डुबो दिया।

वाराणसी: रामनगर-विधायक की शिकायत पर अवर अभियंता राजीव कौशिक निलंबित, मुख्य अभियंता ने दिया आदेश

कानपुर: 30 करोड़ की संपत्ति का मालिक कानूनगो बना लेखपाल, डीएम ने की बड़ी कार्रवाई

गोरखपुर: दुर्गा बाड़ी में शारदीय उत्सव का आगाज, डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बिखेरी भजन की छटा

चंदौली में खाद्य सुरक्षा विभाग ने तेजाबयुक्त आलू पकड़ा, नष्ट कर सैंपल जांच को भेजा

वाराणसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वालों पर की कड़ी कार्रवाई, दो पर दर्ज हुई FIR