मखाना खेती को मिलेगा सरकारी प्रोत्साहन, किसानों की आय बढ़ाने को बंपर अनुदान

सरकार मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को आर्थिक अनुदान और तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है, खासकर निचले और जलभराव वाले क्षेत्रों में।

Thu, 25 Dec 2025 13:43:38 - By : Palak Yadav

मखाना की खेती अब किसानों के लिए आय का मजबूत और भरोसेमंद विकल्प बनती जा रही है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। उद्यान विभाग के माध्यम से लागू की जा रही इस योजना के तहत किसानों को न केवल आर्थिक अनुदान दिया जाएगा बल्कि खेती से जुड़ा पूरा तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा। खास बात यह है कि यह योजना उन किसानों के लिए अधिक लाभकारी मानी जा रही है जिनके खेत निचले क्षेत्रों में हैं या जहां वर्ष भर जलभराव की स्थिति बनी रहती है।

योजना के अनुसार मखाना की खेती के लिए एक हेक्टेयर क्षेत्रफल पर 71 हजार 821 रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। एक किसान अधिकतम दो हेक्टेयर क्षेत्र में मखाना की खेती कर सकता है, जिससे उसे कुल 1 लाख 43 हजार 643 रुपये तक की सहायता मिलेगी। इस अनुदान से खेती की शुरुआती लागत काफी हद तक कम हो जाएगी और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। उद्यान विभाग का मानना है कि इससे किसान बिना ज्यादा जोखिम के वैकल्पिक खेती की ओर बढ़ सकेंगे।

मखाना की खेती मुख्य रूप से पानी में की जाती है और इसकी पद्धति काफी हद तक सिंघाड़े की खेती जैसी होती है। जिन इलाकों में पारंपरिक फसलें पानी की अधिकता के कारण सफल नहीं हो पातीं, वहां मखाना एक बेहतर और लाभकारी विकल्प साबित हो सकता है। यही वजह है कि जलभराव वाले क्षेत्रों के किसानों के लिए इस फसल को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

बाजार में मखाना की मांग लगातार बनी हुई है और इसके अच्छे दाम किसानों को बेहतर मुनाफा दिलाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उद्यान विभाग किसानों को मखाना की उन्नत किस्में, बुआई की सही विधि, फसल की देखरेख और कटाई से जुड़ी तकनीकी जानकारी भी देगा। विभाग का कहना है कि सही तकनीक और सरकारी सहयोग के साथ किसान कम लागत में अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं और साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

जिला उद्यान अधिकारी उमेश चन्द्र उत्तम ने बताया कि सरकार की मंशा परंपरागत खेती के साथ साथ वैकल्पिक और अधिक लाभ देने वाली फसलों को बढ़ावा देने की है। इसी क्रम में मखाना खेती को लेकर लगभग 70 लाख रुपये की कार्ययोजना तैयार कर निदेशालय को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही योजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

योजना में रुचि रखने वाले किसान अधिक जानकारी और प्रशिक्षण से जुड़े विवरण के लिए उद्यान विभाग के मोबाइल नंबर 9151066897 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विकास भवन स्थित उद्यान विभाग कार्यालय में भी जाकर योजना से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई

बीएचयू में महामना जयंती पर पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आगाज, चंद्रयान-माघ मेला थीम

वाराणसी: बीएचयू में पीएचडी शोधार्थियों का धरना, विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप

मखाना खेती को मिलेगा सरकारी प्रोत्साहन, किसानों की आय बढ़ाने को बंपर अनुदान

वाराणसी: राजघाट पुल पर मरम्मत हेतु मेगा ब्लॉक, हजारों यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें