वृंदावन: चक्रतीर्थ घाट के हनुमान मंदिर पर कब्जे की कोशिश, पुजारी से मारपीट

वृंदावन के चक्रतीर्थ घाट स्थित हनुमान मंदिर में कब्जे की कोशिश पर विवाद, तीन आरोपितों पर केस दर्ज।

Wed, 19 Nov 2025 12:00:26 - By : Palak Yadav

मथुरा के वृंदावन गेट क्षेत्र में स्थित चक्रतीर्थ घाट पर बने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में मंगलवार को विवाद की स्थिति पैदा हो गई। मंदिर पर कब्जे की कोशिश के आरोप में महिला समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि जब पुजारी ने इस प्रयास का विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट की और मंदिर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। इस दौरान भगवान लक्ष्मण के हाथ में लगी धनुष प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

चक्रतीर्थ घाट पर स्थित इस प्राचीन मंदिर में कई वर्षों से सेवा कर रहे पुजारी राजबहादुर ने बताया कि वह लगभग 32 वर्षों से यहां पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उनके अनुसार, मंदिर के मुख्य द्वार पर लंबे समय से एक महिला गीता कब्जा जमाए हुए थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह अचानक मंदिर के मुख्य द्वार को तोड़कर उसकी जगह अपना गेट लगाने लगी। जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया।

पुजारी ने बताया कि महिला के बेटों दीपक और सूरज ने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जैसे ही पुजारी का भतीजा ललित उन्हें बचाने पहुंचा, आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद तीनों लोग मंदिर के अंदर घुस गए और तोड़फोड़ की। इस दौरान भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का धनुष टूट गया और मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। पुजारी का कहना है कि आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी।

घटना की सूचना गोविंद नगर पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुजारी की तहरीर पर महिला गीता, उसके बेटों दीपक और सूरज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मंदिर से जुड़े भूमि विवाद का मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है।

गोविंद नगर थाना प्रभारी राजकमल सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मंदिर परिसर में हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय में लंबित विवाद की वजह से मामला और संवेदनशील हो गया है, इसलिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर में पहुंचकर पुजारी का समर्थन किया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। चक्रतीर्थ घाट और उसके आसपास के क्षेत्र को ऐतिहासिक धार्मिक महत्व के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में मंदिर में हुए विवाद और तोड़फोड़ ने लोगों को चिंतित कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच तेज कर रही है और जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

कानपुर: इजराइल में नौकरी के लिए उमड़े हजारों युवा, कुशल निर्माण श्रमिकों का प्रोफेशनल टेस्ट

वाराणसी: हरहुआ ओवरब्रिज के नीचे भीषण जाम से लोग बेहाल, प्रशासन की अनदेखी भारी

वाराणसी में क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, डेढ़ लाख से अधिक की ठगी कर आरोपी फरार

वाराणसी: एकता यात्रा में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का संदेश, राष्ट्रीय एकता देश के लिए सबसे अहम

बलिया: 20 नवंबर को रोजगार मेला और सांसद खेल महोत्सव के लिए पंजीकरण शुरू