Wed, 03 Dec 2025 10:39:05 - By : Shriti Chatterjee
आईआईटी बीएचयू में इस वर्ष का कैंपस प्लेसमेंट सत्र अत्यंत सफल साबित हो रहा है। दो दिनों के भीतर 181 कंपनियों ने 716 छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव दिए, जिससे पूरे संस्थान में उत्साह का माहौल बन गया है। रविवार की आधी रात के बाद शुरू हुआ यह प्लेसमेंट ड्राइव मंगलवार की शाम तक जारी रहा और छात्रों के प्रदर्शन ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित किया। इस उपलब्धि ने संस्थान की प्रतिष्ठा को एक बार फिर मजबूत किया है।
पहले ही दिन छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। कुल 17 छात्रों को एक करोड रुपये से अधिक के पैकेज की पेशकश मिली। इनमें एक छात्र को 1.67 करोड रुपये का सर्वाधिक पैकेज मिला, जो इस सत्र की सबसे बड़ी उपलब्धियों में शामिल है। पहले दिन के दूसरे स्लॉट में 56 कंपनियों ने 227 छात्रों को नौकरी की पेशकश दी, जबकि पहले स्लॉट में 55 कंपनियों ने 209 छात्रों का चयन किया। यह संख्या दर्शाती है कि इस बार कंपनियों की रुचि लगातार बढ़ी है और छात्रों ने अपने प्रदर्शन से इस विश्वास को और मजबूत किया है।
प्री प्लेसमेंट ऑफर की बात करें तो अब तक 70 कंपनियां 280 छात्रों को ऑफर दे चुकी हैं। इसके साथ ही प्री फाइनल ईयर के 443 छात्रों को 98 कंपनियों ने सवेतनिक इंटर्नशिप का अवसर दिया है। दूसरे दिन पैकेज की न्यूनतम सीमा 32.89 लाख रुपये रही, जबकि पहले दिन यह 45.19 लाख रुपये पर पहुंची थी। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि भर्ती प्रक्रिया के आगे बढ़ने के साथ कंपनियों की मांग और चयन के मापदंड में विविधता आई है।
सेवायोजन विभाग के समन्वयक प्रोफेसर सुषांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आईआईटी बीएचयू की शैक्षणिक प्रतिष्ठा और छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए देश और विदेश की कई शीर्ष कंपनियों ने अपने द्वार खोले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में और भी बेहतर अवसर सामने आ सकते हैं, क्योंकि कंपनियों का रुझान लगातार बढ़ रहा है।
पिछले वर्ष जनवरी में एक छात्र को 2.2 करोड रुपये का अब तक का सर्वाधिक पैकेज मिला था। इस वर्ष की शुरुआत में ही प्राप्त हुए आंकड़े संकेत देते हैं कि आईआईटी बीएचयू एक बार फिर उत्कृष्ट प्लेसमेंट प्रदर्शन की ओर बढ़ रहा है।