Fri, 14 Nov 2025 15:19:40 - By : Shriti Chatterjee
जौनपुर में जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार देर शाम दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और इस आतंकी हमले के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराना था। कांग्रेस कार्यकर्ता अंबेडकर तिराहे पर एकत्र हुए और हाथों में मोमबत्तियां लेकर खरका कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचे। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने शांति बनाए रखी और मृतकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुआ यह हमला मानवता पर प्रहार है और देश ऐसे कृत्यों के सामने कभी झुकेगा नहीं। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता और इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाना समय की मांग है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस हमले की गहन जांच कराए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। डॉ सिंह ने उन स्थानीय लोगों की सराहना भी की जिन्होंने घटना के तुरंत बाद घायलों की मदद की और राहत कार्य में सहयोग दिया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ खान ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाए और घायलों के उपचार में कोई कमी न रहने दी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पूरे समाज को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संदेश देना चाहिए।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यवीर सिंह, राकेश सिंह डब्बू, रघुवंश यादव, नीरज राय सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने कहा कि देश की एकता, शांति और सुरक्षा सर्वोपरि है और हर नागरिक को आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।