जोशीमठ बदरीनाथ हाईवे पर डीजल टैंकर पलटा, 12 हजार लीटर डीजल बहा, बड़ा हादसा टला

जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैनी क्षेत्र में डीजल टैंकर पलटा, 12 हजार लीटर डीजल सड़क पर बहा जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Sat, 20 Dec 2025 23:45:18 - By : SUNAINA TIWARI

गोपेश्वर : जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैनी क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और उसमें भरा डीजल हाईवे तथा आसपास की नालियों में बहने लगा। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा तफरी की स्थिति बन गई, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस व फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़ी अनहोनी को समय रहते टाल लिया गया। डीजल फैलने के कारण आग लगने का खतरा बढ़ गया था, जिसे देखते हुए एहतियातन यातायात रोककर सुरक्षा उपाय किए गए।

कोतवाली ज्योतिर्मठ को शुक्रवार सांय सूचना मिली कि पैनी क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के समीप एक डीजल टैंकर पलट गया है। सूचना मिलते ही ज्योतिर्मठ पुलिस, फायर सर्विस और अन्य संबंधित एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। जांच में सामने आया कि टैंकर में चालक सहित दो लोग सवार थे और दुर्घटना के समय टैंकर में लगभग 12000 लीटर डीजल भरा हुआ था। टैंकर पलटते ही बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया और ढलान की वजह से नालियों में बहने लगा, जिससे आसपास के क्षेत्र में आग और पर्यावरणीय नुकसान की आशंका पैदा हो गई।

मौके पर बंटी पुत्र अमरपाल निवासी रामजी वाला पोस्ट खिरनी थाना मंडावर जनपद बिजनौर मौजूद मिला, जबकि टैंकर चालक पम्मू घटनास्थल पर नहीं था। पुलिस द्वारा फोन पर संपर्क करने पर चालक ने बताया कि वह दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल चला गया है। पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने तुरंत इलाके को सुरक्षित किया, वाहनों की आवाजाही रोकी गई और डीजल फैलाव को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद धीरे धीरे यातायात बहाल किया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां निर्माणाधीन पुल के पास सड़क निर्माण कंपनी द्वारा वाहनों के लिए एक अस्थायी रैंप बनाया गया था, जो केवल मिट्टी का था। इस रैंप पर किसी भी प्रकार के सुरक्षा मानक जैसे सेफ्टी बैरियर, गार्ड या मजबूत सपोर्ट मौजूद नहीं थे। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और संबंधित निर्माण एजेंसी की भूमिका की भी जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

झारखंड में ठंड का असर तेज, घना कोहरा, रांची समेत छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बटाला: घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश जारी

बिसौली: प्राचीन रामलीला कमेटी मैदान में 177 वर्षीय झंडी स्थल क्षतिग्रस्त, नगरवासी आक्रोशित

जोशीमठ बदरीनाथ हाईवे पर डीजल टैंकर पलटा, 12 हजार लीटर डीजल बहा, बड़ा हादसा टला

गोरखपुर: भोजपुरी संगोष्ठी का हुआ सफल आयोजन, भाषा और संस्कृति के संरक्षण पर मंथन