कानपुर से मुंबई और प्रयागराज के लिए रेलवे चलाएगा तीन विशेष अनारक्षित ट्रेनें

दिसंबर के अंत में यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने कानपुर से मुंबई व प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेनें घोषित की हैं।

Thu, 25 Dec 2025 12:06:38 - By : Pradyumn Kant Patel

यात्रियों की बढ़ती भीड़ और वर्ष के अंत में होने वाली आवाजाही को देखते हुए रेलवे ने कानपुर से मुंबई और प्रयागराज के लिए तीन विशेष अनारक्षित ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों से खासकर उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो दिसंबर के अंतिम दिनों में महाराष्ट्र और प्रयागराज की ओर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। रेलवे प्रशासन के अनुसार ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुणे और प्रयागराज को जोड़ेंगी और रास्ते में कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहराव करेंगी। सभी विशेष ट्रेनें अनारक्षित होंगी ताकि सामान्य श्रेणी के यात्रियों को भी आसानी से यात्रा का अवसर मिल सके।

रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 01007 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 26 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन शनिवार सुबह 08 बजकर 40 मिनट पर गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन आगे के लिए रवाना होकर दोपहर दो बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 01411 पुणे प्रयागराज वन वे विशेष 27 दिसंबर शनिवार को पुणे से रात 07 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और अगले दिन रविवार को रात 10 बजकर 45 मिनट पर गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन सोमवार दोपहर 02 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 01499 पुणे प्रयागराज वन वे विशेष 31 दिसंबर बुधवार को पुणे से रात 07 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और एक जनवरी 2026 को रात 10 बजकर 45 मिनट पर गोविंदपुरी पहुंचेगी। इन विशेष ट्रेनों के संचालन से मुंबई पुणे और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को वर्ष के अंत में बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है।

Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई

बीएचयू में महामना जयंती पर पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आगाज, चंद्रयान-माघ मेला थीम

वाराणसी: बीएचयू में पीएचडी शोधार्थियों का धरना, विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप

मखाना खेती को मिलेगा सरकारी प्रोत्साहन, किसानों की आय बढ़ाने को बंपर अनुदान

वाराणसी: राजघाट पुल पर मरम्मत हेतु मेगा ब्लॉक, हजारों यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें