कानपुर में ठंड ने पकड़ी जोर, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री, दिसंबर में और गिरेगा पारा

कानपुर में लगातार गिर रहा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पहुंचा, विशेषज्ञ बोले दिसंबर में पारा 5 डिग्री तक जा सकता है जिससे ठंड बढ़ेगी।

Wed, 26 Nov 2025 15:10:58 - By : Tanishka upadhyay

कानपुर में ठंड ने पिछले तीन दिनों से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है और मंगलवार को यह गिरकर 8.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार यह सामान्य न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री की तुलना में 2.4 डिग्री कम है। शहर में सुबह और रात के वक्त चल रही उत्तर पश्चिम की ठंडी हवाएं मौसम को और ठंडा कर रही हैं, जिसके कारण पारा प्रतिदिन नीचे उतर रहा है।

दिन में धूप भी पूरी तरह राहत नहीं दे पा रही है। धूप की गर्माहट कमजोर पड़ने लगी है, जिसका असर अधिकतम तापमान पर भी साफ दिख रहा है। सीएसए के वेदर स्टेशन के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा। दिन में हल्की धूप और हवा की ठंडक मिलकर सुबह शाम को सर्दी का एहसास और बढ़ा रही हैं।

सीएसए के मौसम विशेषज्ञ डॉ नौशाद खान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हिमालयी क्षेत्र की ओर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाएं तेजी से न्यूनतम तापमान को गिरा रही हैं। इसी प्रवाह के चलते आगामी दिनों में पारा और नीचे जा सकता है। अनुमान है कि दिसंबर के शुरुआती दिनों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के करीब पहुंच सकता है, जिससे ठंड और कड़ाके की हो जाएगी।

पीछे के आंकड़ों पर नजर डालें तो तापमान में गिरावट लगातार जारी है। 22 नवंबर को शहर का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जो अगले दिन 10.2 डिग्री पर पहुंच गया। 24 नवंबर को यह घटकर 9.0 डिग्री पर आ गया और 25 नवंबर को तापमान फिर एक डिग्री कम होकर 8.0 डिग्री दर्ज किया गया। लगातार तीन दिन की इस गिरावट ने लोगों को साफ संकेत दे दिए हैं कि सर्दी अब पूरी रफ्तार से दस्तक दे चुकी है।

तेजी से बढ़ रही ठंड का असर बाजारों में भी दिख रहा है। शहर के सीसामऊ, नवीन मार्केट, किदवई नगर और गोविंद नगर समेत प्रमुख बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। स्वेटर, जैकेट और ऊनी वस्त्रों की मांग अचानक बढ़ गई है और दुकानें पूरी तरह सज चुकी हैं। लोगों ने भी अब तेज सर्दी के लिए खुद को तैयार करना शुरू कर दिया है।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।

काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा

वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान

काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा