Tue, 18 Nov 2025 17:03:08 - By : Shriti Chatterjee
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया। खेत पर गई एक युवती से जबरन छेड़छाड़ करने पहुंचे युवक को उस समय गंभीर चोट लग गई जब युवती ने अपना बचाव करते हुए उसके ऊपर झपटकर उसकी जीभ दांतों से काट दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवक को लहूलुहान हालत में देखकर तुरंत उसके स्वजन को बुलाया। परिजन युवक की कटे हुए जीभ के हिस्से के साथ उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया।
पुलिस जांच से स्पष्ट हुआ कि युवक और गांव की युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। हालांकि युवती की शादी तय हो जाने के बाद उसने युवक से दूरी बनाना शुरू कर दी थी और मिलना जुलना बंद कर दिया था। सोमवार दोपहर युवती खेतों की ओर गई थी और उसी समय युवक भी उसके पीछे वहां पहुंच गया। पुलिस के अनुसार युवक ने बातचीत के बहाने युवती को पकड़ने की कोशिश की और जबरन लपटाझपटी करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। स्थिति बिगड़ने पर युवती ने बचाव में युवक के बहुत करीब आने पर उसकी जीभ दांतों से काट दी। दर्द और खून से कराहते हुए युवक की हालत देख आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने तुरंत मामले की सूचना परिजनों को दी।
घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन घायल युवक को सीएचसी ले गए, जहां कटे हुए जीभ के टुकड़े को भी साथ लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि चोट गंभीर है और बेहतर इलाज के लिए उसे तत्काल कानपुर भेजने की जरूरत है। इधर युवक के परिजन और उसकी पत्नी की ओर से अलग आरोप लगाए गए। पत्नी का कहना है कि उसका पति उस समय दाढ़ी बनवाने की बात कहकर घर से निकला था और उसने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते युवती के भाइयों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से उसकी जीभ काट दी। परिजन लगातार दावा कर रहे हैं कि युवती के भाइयों ने जानबूझकर हमला किया है।
पुलिस ने इन आरोपों को प्राथमिक जांच में खारिज करते हुए कहा कि घटना खेत पर हुई और जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवक ने युवती से जबरन छेड़छाड़ की कोशिश की थी। बिल्हौर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि युवक का युवती से प्रेम संबंध चल रहा था और शादी तय होने के बाद युवती उससे मिलना नहीं चाहती थी। सोमवार को युवक खेतों में जाकर जबरन छेड़छाड़ करने लगा, जिसके जवाब में युवती ने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि युवक के परिजन अब युवती के भाइयों पर झूठा आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।