Thu, 13 Nov 2025 15:30:16 - By : Shriti Chatterjee
भोजपुरी सिनेमा जगत के लोकप्रिय कलाकार खेसारी लाल यादव गुरुवार को अपनी विशेष मंदिर यात्रा को लेकर चर्चा में रहे। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से ठीक पहले उन्होंने मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए और इसके बाद काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजा अर्चना की। सुबह होने से पहले ही खेसारी लाल यादव ललिता घाट क्षेत्र में दिखाई दिए और जैसे ही उनके मंदिर जाने की खबर फैली, स्थानीय लोगों और उनके प्रशंसकों की भीड़ मंदिर मार्ग पर जमा होने लगी। कई लोग फूल और माला लेकर पहुंचे और उनका स्वागत किया। शहर के माहौल में हर हर महादेव और खेसारी भइया जिंदाबाद की आवाजें गूंज उठीं जिससे पूरा इलाका काफी देर तक उत्साहपूर्ण बना रहा।
काशी पहुंचकर उन्होंने साफ कहा कि यह यात्रा केवल दर्शन और श्रद्धा से जुड़ी है और इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। उन्होंने बताया कि वे मां विंध्यवासिनी और बाबा विश्वनाथ से जनता की भलाई और अपनी आने वाली राहों के लिए ऊर्जा और शांति की प्रार्थना करने आए हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही बढ़ा दी गई थी और पुलिस टीम लगातार भीड़ को नियंत्रित करती रही ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। इस दौरान खेसारी शांत भाव से दर्शन करते दिखाई दिए और कई मिनटों तक पूजा में लीन रहे। बाहर इंतजार कर रहे लोग उनकी एक झलक पाने को उत्सुक थे और कई लोग वीडियो और फोटो बनाते हुए नजर आए।
दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का स्नेह और आशीर्वाद उनके लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहा है और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हर कार्य को सफल बनाता है। बिहार चुनाव के परिणामों के माहौल के बीच उनकी यह यात्रा लोगों के बीच अलग ही उत्सुकता लेकर आई। काशी में उनके आगमन से लेकर मंदिर के बाहर निकलने तक रास्ते भर प्रशंसक उनसे मिलने के लिए उमड़ते रहे। कई स्थानों पर लाल लाल खेसारी लाल के नारे सुनाई दिए और लोग उनके साथ चलने लगे। मंदिर अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया ताकि सब कुछ शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हो सके। पूरे कार्यक्रम के दौरान खेसारी लाल यादव ने संयम और सादगी के साथ मंदिरों में प्रार्थना की और बिहार में शांति और प्रगति की कामना की।