Thu, 13 Nov 2025 16:42:48 - By : Garima Mishra
लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने खुशियों को पल भर में गम में बदल दिया। बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे 60 वर्षीय परशुराम यादव की तेज रफ्तार कार की टक्कर में मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है, क्योंकि दो सप्ताह बाद घर में बेटी रोली की शादी होनी थी और तैयारियां जोरों पर थीं।
जानकारी के अनुसार इंटौजा अटेसुआ के मुन्नू पुरवा गांव निवासी परशुराम यादव अपनी बेटी की शादी के लिए रिश्तेदारों और परिचितों को निमंत्रण देने बुधवार शाम बेटे राजू के साथ निकले थे। सभी कार्ड बांटने के बाद दोनों रात करीब आठ बजकर तीस मिनट पर बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे मानपुर मंडी के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल पिता और बेटे को राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान परशुराम की मौत हो गई। बेटे राजू का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
परिवार में कोहराम मचा है। शादी की तैयारियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया। परिजनों का कहना है कि परशुराम अपनी बेटी रोली की शादी को लेकर बेहद खुश थे और लगातार तैयारी में लगे रहते थे। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि घर लौटते समय ऐसा हादसा हो जाएगा। रोली छह भाई बहनों में सबसे छोटी है और पिता को खोने के सदमे में है।
परिजनों ने बताया कि जिस कार ने टक्कर मारी वह सीतापुर की ओर से आ रही थी। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। रास्ते में बगहा गांव और गडाह गांव में उसने दो अन्य लोगों को भी टक्कर मार दी। बाद में वह कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने लावारिस कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके।
इंटौजा पुलिस ने परशुराम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में शोक का माहौल है और लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।