Wed, 19 Nov 2025 12:36:02 - By : Garima Mishra
लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के क्षत विक्षत शव का रहस्य अभी भी गहराता जा रहा है। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। सोमवार की शाम मुजासा के पास ट्रैक के किनारे 20 वर्षीय विकास का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिवार ने इस घटना को हत्या करार देते हुए एक किशोरी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद भी जांच की रफ्तार धीमी बनी हुई है और परिजनों में गहरा आक्रोश है।
विकास के पिता रामगोपाल ने बताया कि उनका बेटा माल इलाके की एक किशोरी के संपर्क में था और दोनों के बीच दोस्ती चल रही थी। रविवार को विकास उसी किशोरी के साथ कहीं चला गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार का आरोप है कि सोमवार सुबह किशोरी के पिता और भाई उनके घर पहुंचे और धमकी दी कि अगर 24 घंटे में लड़की नहीं मिली तो विकास को गंभीर परिणाम झेलने होंगे।
सोमवार शाम जब विकास का शव रेलवे ट्रैक पर मिला तो परिवार सदमे में आ गया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को परिजन महमूदनगर ढाल के पास सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन करने लगे। उनकी मांग थी कि किशोरी, उसके पिता और भाई को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। परिवार का कहना है कि धमकी मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर विकास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना हत्या की ओर संकेत करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि किशोरी के परिवार ने मिलकर विकास की हत्या की और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस ने घटना से जुड़े हर पहलू की जांच शुरू कर दी है और कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल्स और सर्विलांस के आधार पर घटना की कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि हत्या के कारणों और घटनाक्रम की पूरी तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
परिजनों की चिंता इस बात को लेकर है कि जांच में देरी न हो। उनका कहना है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं और परिवार लगातार दबाव में है। वे जल्द से जल्द गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। गांव में भी इस घटना को लेकर माहौल तनावपूर्ण है और लोग पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
यह मामला न सिर्फ एक परिवार की पीड़ा को सामने लाता है, बल्कि उन परिस्थितियों की ओर भी इशारा करता है जिनमें युवाओं की व्यक्तिगत रिश्तों को लेकर हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।